पिथौरागढ़। *जिलाधिकारी ने हरेला पर्व/नदी महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली*
*हरेला पर्व पर एक पौधा अपनी मां के नाम की थीम पर किया जाएगा पौधरोपण का कार्यक्रम*
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जिला कार्यालय में हरेला पर्व/नदी महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर हरेला पर्व को एक अभियान के तहत धूम धाम से मनाया जाना है। इस बैठक के दौरान जलागम तकनीकी विशेषज्ञ सुनील सती ने हरेला और नदी महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी को विस्तृत रूप में प्लान बताया। उन्होंने बताया कि नदी महोत्सव के तहत जनपद की तीन नदियां यक्षवती, घटीग़ाड़, क्वीनगाड़ को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने यक्षवती नदी के उदगम से ही पदयात्रा कर एक विस्तृत सर्वे कराया जाए और नदी के महत्व की जानकारी जनता तक पहुंचायी जाए, पदयात्रा से ही इस नहीं की वर्तमान स्थिति का पता लगाया जा सकता है। बाकी नदियों के लिए भी एक ऐसी ही रूपरेखा तैयार की जाए और उनकी जानकारी उपलब्ध करायी जाए।
जिलाधिकारी ने हरेला पर्व को लोकपर्व मानते हुए जनपद की जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाने एवं इसका प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। हरेला के दिन नदियों के किनारे वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए एवं पूरे जनपद में इस वर्षाकाल में फलदार वृक्ष रोपण करने हेतु निर्देश दिए। इसके तहत पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत इस वर्ष हरेला पर्व पर जनपद में लगभग 2 लाख 6 हजार विभिन्न प्रजातियों के वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग हरेला पर्व आयोजन की रूपरेखा प्लानिंग के तहत निर्धारण कर ले और लगाए गए पौधों को सुरक्षित रखा जा सके इस हेतु एक प्लान भी बनाया जाए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी राम गोस्वामी को प्रत्येक विकासखंड स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नामित करते हुए लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी निर्धारित करने एवं लगाए गए पौधों की वीडियो एवं फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने संबंधित विभागों को हरेला पर्व के अवसर पर बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, समूह की महिलाएं, स्कूली छात्र- छात्राओं सम्मिलित करने के निर्देश दिए उन्होंने आम जनमानस से भी हरेला पर्व पर *एक पौधा अपनी मां के नाम की थीम पर* पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभा करने करने की अपील की।
जिलाधिकारी ने जलधारा को जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु चिन्हित जीर्णोद्धार एवं पुनर्जीवन स्थान में पौधरोपण के अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने वन विकास, कृषि , उद्यान, शिक्षा, भेषज, जलागम, उद्यान, आदि विभागों को जनपद के अन्य क्षेत्रों व विद्यालयो में भी वृक्षारोपण अभियान चलाने के निर्देश दिये। सभी विकास खण्ड अधिकारियों को कल शाम तक हरेला दिवस के दौरान होने वाले कार्यक्रमों एवं पौधारोपण का प्लान बनाने एवं उसमें होने वाले खर्च की भी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में वन क्षेत्राधिकारी आशुतोष सिंह, परियोजना निदेशक आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी रामा गोस्वामी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
More Stories
राज्यसभा सांसद ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक
धामी सरकार का “नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प” होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई
जिला प्रशासन ने 24 घंटे भीतर तैयार कराया आपदाग्रस्त बटोली गांव में दूसरा वैकल्पिक रास्ता; पहले रास्ते की तुलना में छोटा है नया रास्ता