November 24, 2024

उत्तराखंड के किसानों की आय बढ़ाने हेतु हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर टूरिज्म से जुड़ेगा:  सुबिध उनियाल

हरिद्वार।

उत्तराखंड के किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने अब हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर को टूरिस्म से जोड़ने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबिध उनियाल ने हरिद्वार में प्रदेश के सभी उद्यान अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए कि किसानों की आय बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जाए। इसके लिए अब हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर को टूरिज्म से जोड़ा जाएगा। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में अब फल सब्जियों की खेती की जाएगी। मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि किसानों को राज्य सरकार के साथ साथ भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। प्रदेश में नई कृषि योजना से किसानों के साथ साथ कोरोना के कारण अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड लौटकर आये यहाँ के मूलनिवासियों को भी रोजगार मिलेगा। साथ ही कृषि और बागवानी से पर्यटन को भी जोड़ा जाएगा।

वही कुम्भ कोरोना घोटाले पर बोलते हुए सुबोध उनियाल ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है जाँच में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कांवड़ मेले के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिस्थितियों और कोरोना के मामलों को देखकर ही निर्णय लिया जाएगा।

You may have missed