व्यापारियों ने डीआइजी नीरू गर्ग को लूटकांड का जल्द खुलासा करने की माँग को लेकर ज्ञापन दिया
हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम में स्थित ज्वैलर्स शोरूम मोरा तारा में डकैती की घटना के बाद व्यापारियों में रोष बढ़ गया है। करोड़ों की लूट के मामले में डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने हरिद्वार पहुंचकर मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। व्यापारियों ने भी इस दौरान दुकान में बंद कर ज्वैलर्स शोरूम के बाहर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों से पांच दिन के अंदर घटना का खुलासा करते हुए बदमाशों को पकड़ने की मांग की।
व्यापारियों ने डीआइजी नीरू गर्ग को लूटकांड का जल्द खुलासा करने की माँग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
व्यापारियों के इकट्ठा होने की सूचना के बाद एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। गए। व्यापारियों ने उनसे 5 दिन में खुलासा करने की माँग की।
व्यापारियों ने कहा कि दिनदहाड़े इतने बड़े लूटकांड के बाद ज्वेलर्स दहशत में है, आगे व्यापार करने के लिए पुलिस को उन्हें सुरक्षा देनी पड़ेगी। तमाम व्यापारियों के पास अपने खुद के शस्त्र लाइसेंस है। लेकिन बड़ी घटना घटने पर कानून के अनुसार उन्हें चला नही सकते, इसलिए उनकी माँग है कि व्यापारियों को भी कही न कही ऐसे मौकों पर खुद की सुरक्षा के लिए शस्त्र चलाने का प्रावधान होना चाहिए।
More Stories
चिकित्सालय में मिली 02 वर्ष से एक्सपायरी डेट की दवाई
मां ने लगायी बेटी की मौत की निष्पक्ष जांच की गुहार
मुख्यमंत्री ने भीषण बस दुर्घटना पर जताया दुख, मृतको के लिय 4-4 लाख रूपये की घोषणा की