हरिद्वार।
श्री सुबोध उनियाल, मा0 मंत्री कृषि एवं कृषक कल्याण शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी, राज्य अतिथि गृह, मायापुर में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के कार्यों की समीक्षा करने के पश्चात बुग्गावाला पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय बागावानी मिशन योजनान्तर्गत निर्मित दो हजार स्कवायर मीटर पाॅलीहाउस एवं दो हजार स्कवायर मीटर फेन पैड सिस्टम पाॅलीहाउस में हाईड्रोफोनिक्स एवं वर्टिकल फार्मिंग का निरीक्षण किया, जिसकी लाभार्थी श्रीमती बीनू बंसल हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय बागावानी मिशन योजनान्तर्गत ही निर्मित मशरूम उत्पादन यूनिट का निरीक्षण भी मा0 मंत्री जी ने निरीक्षण किया, जिसके लाभार्थी श्री मनमोहन भारद्वाज हैं।
इस अवसर पर निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, डाॅ0 हरमिन्दर सिंह बवेजा, संयुक्त निदेशक, गढ़वाल डाॅ0 रतन कुमार, संयुक्त निदेशक, कुमायूं डाॅ0 हरीश तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी श्री वी0के0 सिंह यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, सभी जनपदों के जिला उद्यान अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
राज्यवासियों की मांगों को लेकर तांडव रैली होगी ऐतिहासिक: आनंद प्रकाश जुयाल
बीजेपी कार्यालय पर सक्रिय सदस्य अभियान के अंतर्गत जिला कार्यशाला का आयोजन
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है विजयदशमी : पदम् सिंह