*जीआरपी उत्तराखण्ड*
*SP GRP तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में सक्रिय है जीआरपी*
*लगातार की जा रही चैकिंग, हो रहे चालान*
*आगामी राष्ट्रीय पर्व के दृष्टिगत प्रतिदिन चलाया जा रहा चैकिंग अभियान*
*चैकिंग के दौरान एमवी एक्ट व कोटपा के अंतर्गत की जा रही चालानी कार्यवाही*
एस0पी0 जीआरपी तृप्ति के निर्देशन मे जीआरपी थाना काठगोदाम क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन किच्छा पर आगामी *15 अगस्त* के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन परिसर टिकट घर, प्लेटफॉर्म में अवैध नशा/मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व रेलयात्रियों को चोरों,उचक्कों,उठाई गिरोह, झपटमारो व जहर खुरानों से सावधान रहकर यात्रा करने हेत निर्देशित किया गया।
दौराने चैकिंग कोटपा अधिनियम के अंतर्गत दिनांक 12/08/25 को 04 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान व एमवी एक्ट के अंतर्गत 02 चालान कर कुल ₹1200 संयोजन शुल्क वसूला गया।
*पुलिस टीम*–
1-उ0नि0 नीरज जोशी
2-अ0उ0नि0 धनपाल शर्मा
3-हे0का0 कैलाश रावत
4-हो0गा0 जीवन
More Stories
26 जनवरी 2026 तक बढ़ाई गई समान नागरिक संहिता नियमावली के तहत विवाह पंजीकरण शुल्क छूट की समय सीमा
मंडल अध्यक्ष आशीष_शर्मा_के नेत्रत्व में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा_पदयात्रा आयोजित की गई
कप्तान तृप्ति भट्ट के कुशल नेतृत्व में कुमाऊं एवं गढ़वाल के सभी जीआरपी थानों में एक साथ चलाया गया नशा मुक्ति अभियान