*जीआरपी उत्तराखण्ड*
*कप्तान तृप्ति भट्ट के कुशल नेतृत्व में कुमाऊं एवं गढ़वाल के सभी जीआरपी थानों में एक साथ चलाया गया नशा मुक्ति अभियान*
*जीआरपी के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने ली शपथ*
*जीआरपी द्वारा किया गया जनता को जागरूक, नशे से दूर रहने की, की अपील*
एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के कुशल नेतृत्व मे कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक, उत्तराखंड के सभी जीआरपी थानों में एक साथ नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।
देश के युवाओं की नसों में नशे के जहर से बर्बाद हो रहे भविष्य को बचाने हेतु “नशामुक्ति अभियान की वर्षगांठ” के अवसर पर आज दिनांक 13/08/2025 को जीआरपी थाना क्षेत्रांतर्गत समस्त रेलवे स्टेशनों जैसे टनकपुर, रामनगर, किच्छा, लालकुआं, काठगोदाम, हरिद्वार, लक्सर, कोटद्वार, रूडकी, देहरादून व ऋषिकेश में नशीले पदार्थों का सेवन न करने के संबंध में वृहद स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें यात्रियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने को कहा गया।
जीआरपी पुलिस द्वारा समस्त रेलवे स्टॉफ, कुली, वेंडर, वाहन चालकों, सफाई कर्मियों तथा नगर निगम कर्म0गणों महिला एवं पुरुष यात्रीगणों को नशा एवं मादक पदार्थों का सेवन न करने तथा अपने परिवारजनों को भी ड्रग्स एवं मादक पदार्थों से दूर रहने हेतु उक्त अभियान के तहत शपथ दिलवाई गई।
इसके अतिरिक्त समस्त जीआरपी थाना पुलिस व पुलिस कार्यालय जीआरपी, हरिद्वार मे भी शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा ड्रग्स का सेवन न करने व अपने परिवारजनों को ड्रग्स के विरुद्ध सजग व सतर्क रहने हेतु शपथ ली गई।

More Stories
SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में सुलझी अधजली लाश की गुत्थी
215 नव नियुक्त युवाओ को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए
मुख्यमंत्री ने किया ₹185.20 करोड़ से बनने वाले शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ