November 25, 2024

जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने पूरे जनपद में साप्ताहिक बंदी के आदेश जारी किए, जानिये

हरिद्वार।

कोविड-19 कर्फ्यू के दौरान जनपद में अलग-अलग दिन में बाजारों में बंदी की जाएगी। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने पूरे जनपद में की जाने वाली साप्ताहिक बंदी के आदेश जारी किए हैं।साप्ताहिक बंदी वाले दिन बाजारों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

जनपद में इस तरह से रहेगी साप्ताहिक बंदी…

सोमवार इन बाजारों में साप्ताहिक बंदी…

नगर पंचायत झबरेड़ा के समस्त बाजार, नगरपालिका मंगलौर का समस्त बाजार, तहसील लक्सर अंतर्गत समस्त बाजार, नगर पंचायत भगवानपुर का समस्त बाजार सोमवार के दिन बंद रहेगा।

बुधवार को इन बाजारों में साप्ताहिक बंदी…

शंकर आश्रम चौराहे से ज्वालापुर, कनखल, जगजीतपुर के आसपास के समस्त बाजार व हेड पोस्ट ऑफिस हरिद्वार से खड़खड़ी, भीमगोडा, भूपतवाला का समस्त बाजार बुधवार को बंद रहेगा। इसके अलावा नगर पंचायत पिरान कलियर का समस्त बाजार, रुड़की नगर निगम तथा रुड़की कैंट का समस्त बाजार बुधवार को बंद रहेगा।

बृहस्पतिवार को इन बाजारों में साप्ताहिक बंदी…

नगर पंचायत लंढौरा का समस्त बाजार बृहस्पतिवार को बंद रहेगा, इसके साथ भगत सिंह चौक से बीएचईएल व शिवालिक नगर पालिका परिषद, नवोदय नगर रोशनाबाद का समस्त बाजार बंद रहेगा।

शनिवार को इन बाजारों में साप्ताहिक बंदी…

शंकर आश्रम चौराहे से रानीपुर मोड़ व हेड पोस्ट ऑफिस हरिद्वार तक का समस्त बाजार और बहादराबाद का समस्त बाजार शनिवार के दिन बंद रहेगा।

इसके अलावा जनपद में कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित सभी दुकाने सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुली रहेंगी, समस्त हेयर कटिंग सलून की दुकानें मंगलवार के दिन बंद रहेंगी। ऑटोमोबाइल वर्कशॉप शोरूम शनिवार के दिन बंद रहेंगे, जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं, आदेशों का पालन ना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।