देहरादून।
आप नेता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में AAP की सरकार बनने के बाद आम लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।आप नेता ने उत्तराखंड की जनता को बिजली से जुड़ी 4 गारंटी दी। उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली में करके दिखाया वैसे ही उत्तराखंड में हमारी सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुराने बिल माफ किए जाएंगे, नए सिरे से शुरुआत होगी। कोई पावर कट नहीं होगा, 24 घन्टे पूरी बिजली देंगे। किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से खरीदता है फिर भी दिल्ली में बिजली फ्री है। क्या उत्तराखंड वासियों को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए?’
More Stories
शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने बार-बार सराहा
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, विशिष्ट विभूतियों ने किया कैंसर हाॅस्पिटल का भूमि पूजन
समाजसेवी खटाना ने पेयजल निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए