September 10, 2025

पड़ोसी देश नेपाल के राजनैतिक हालातों के मद्देनजर नेपाल से लगी राज्य की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक ली

पड़ोसी देश नेपाल के राजनैतिक हालातों के मद्देनजर नेपाल से लगी राज्य की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी समीक्षा बैठक ले रहे हैं।

बैठक में सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारीगण, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी इंटेलिजेंस,कुमाऊं कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक कुमांऊ,चंपावत, पिथौरागढ़ और उद्यम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान भी उपस्थित हैं।