September 11, 2025

जनपद हरिद्वार के विकास खण्डों में बीडीसी बैठक 18 को

हरिद्वार।  खण्ड विकास अधिकारी, लक्सर ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए रोस्टर के अनुपालन में जनपद हरिद्वार के विकास खण्डों में बीडीसी (क्षेत्र समिति) बैठक का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसके अंतर्गत क्षेत्र पंचायत लक्सर बीडीसी की प्रथम बैठक दिनांक 18.09. 2025 दिन बृहस्पतिवार को विकास खण्ड सभागार में प्रातः 11:00 बजे से की जानी प्रस्तावित है। उन्होंने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की है कि सभी नियत स्थान एवं समय पर बैठक में प्रतिभा करने का कष्ट करे ।