September 19, 2025

एसबीआई लांघा ने सोरना डोभरी में वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर किया आयोजित

*एसबीआई लांघा ने सोरना डोभरी में वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर किया आयोजित*

– ग्रामीणों को वित्तीय योजनाओं और डिजिटल सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया

– भारतीय रिज़र्व बैंक, नाबार्ड, एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

देहरादून: भारतीय स्टेट बैंक लांघा शाखा द्वारा ग्रामसभा सोरना डोभरी में शुक्रवार को वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को वित्तीय योजनाओं, बैंकिंग सेवाओं और डिजिटल सुरक्षा के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक श्री अरविंद कुमार, नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री शशि कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के चैनल मैनेजमेंट के सहायक महाप्रबंधक श्री जय प्रकाश और बैंक ऑफ बड़ौदा के उपमहाप्रबंधक श्री अरविंद जोशी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को निष्क्रिय खातों को सक्रिय करने, रि-केवाईसी के महत्व, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी।

शिविर में डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के उपाय भी बताए गए। इस अवसर पर श्री अरविंद कुमार ने सभी से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं और संदेशों को व्यापक रूप से फैलाएं तथा अन्य लोगों को भी इनके बारे में जागरूक करें।