स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में आयोजित किया गया ,जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष, भगवानपुर गुलबहार, राज्य मन्त्री गन्ना विकास, उत्तराखण्ड सरकार श्यामवीर सैनी ,राज्य मन्त्री, उत्तराखण्ड सरकार / उपाध्यक्ष, माटी कला बोर्ड शोभाराम प्रजापति ने किया*
*स्वास्थ्य शिविर ने 772 मरीजों का किया गया परीक्षण एवं उपचार।*
*हरिद्वार । जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भगवानपुर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का अभियान का शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर डॉ० दयाशंकर जी (पूर्व सास्कृतिक राजदूत, अमेरिका में), चौधरी मास्टर नागेन्द्र जी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भारतीय जनता पार्टी), चौधरी मांगेराम जी (पूर्व चेयरमैन, गन्ना विकास) भी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष, भगवानपुर गुलबहार ने कहा कि आज भगवानपुर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है इस स्वास्थ्य स्वास्थ्य शिविर का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिलना चाहिए।उन्होंने कहा कि जनपद के सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य सभी को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है ।
स्वास्थ्य शिविर में राज्य मन्त्री गन्ना विकास, उत्तराखण्ड सरकार श्यामवीर सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर देश भर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत निःशुल्क कैंप का आयोजन हो रहा है इस स्वास्थ्य कैंपों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपना स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए प्रतिभाग करना चाहिए।
इस अवसर पर राज्य मन्त्री, उत्तराखण्ड सरकार / उपाध्यक्ष, माटी कला बोर्ड शोभाराम ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद में कई स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जा रहा है इन कैंपों में हर तरह के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे है इसीलिए इन स्वास्थ्य कैंप में ज्यादा से ज्यादा लोग आए और अपना उपचार कराए।
स्वास्थ्य शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार डॉ आर के सिंह ने अवगत कराया कि आज के शिविर में जनरल सर्जरी के कुल 56 मरीज, बाल रोग के कुल 62 मरीज, सामुदायिक चिकित्सा के कुल 108 मरीज, दना विकित्ता के कुल 81 मरीज प्रसूति एक स्त्री रोग के कुल 182 मरीज तथा जनरल ओ०पी०डी० के कुल 193 मरीज पंजीकृत हुए जिन्होने एक्स-रे आयुष, आर०के०एस०के० ए०एन०सी०, आँखो की जाँच बाल रोग, दन्त चिकित्सा तथा विकलांग प्रमाण-पत्र आदि सुविधाओं का लाभा उठाया।
इसके साथ ही डॉ० राजकुमार (अस्थी रोग विशेषज्ञ) डॉ० राजकेश पाण्डेय (मुख्य नेत्र सर्जन) के द्वारा विकलांगता शिविर का सफल संचालन किया गया जिसमे 29 विकलांग प्रमाण पत्र लाभार्थियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग एवं आदेशानुसार साथ-साथ ही वितरित कर दिए गए।
इस अवसर पर (, डॉ० आलोक तिवारी (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार), डॉ० रमेश कुँवर (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार), डॉ० अनुज सिसोदिया (चिकित्सा अधीक्षक), डॉ० अभिमन्यु ठाकुर (चिकित्सा अधिकारी), डॉ० सागर प्रताप सिंह (चिकित्सा अधिकारी), श्री निर्दोष कुमार (फार्मेसी अधिकारी), श्री कामेश कुमार तोमर (वरिष्ठ सहायक), श्री संजीव कुमार (खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक), श्री महन मोहन चौहान (खण्ड खाता प्रबंधक) एवं डॉ० हेमन्त आर्या (इन्त विशेषज्ञ), डॉ० छवि पटेल (बाल रोग विशेषा) ने शिविर में अपनी सेवाएँ प्रदान की तथा हिमालयन हॉस्पिटल, जौलीग्रान्ट (देहरादून) से आई टीम, जिसमें डॉ० घशवीर (जनरल सर्जरी), डॉ० लवनीश कौर (बाल रोग विशेषज्ञा), डॉ० जयन्ती सेमवाल (सामुदायिक चिकित्सा), डॉ० माहरूबा जैदी (प्रसूति एच स्त्री रोग विशेषज्ञ) ,समस्त अधिकारी,कर्मचारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि, चिकित्सक मेडिकल कॉलेज की टीम एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
More Stories
मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान विभागों को आउटकम इंडिकेटर्स निर्धारित करने के निर्देश दिए
सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन, सरदार पटेल मंडल ने देखा विशेष फिल्म
एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान