September 8, 2024

ज्वालापुर विधायक एवं जिलाधिकारी हरिद्वार ने जन शिकायत निस्तारण शिविर में जन शिकायतों की सुनवाई की

हरिद्वार।

ज्वालापुर विधायक श्री सुरेश राठौर एवं जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने बुधवार को वनाधिकारी रेंज कार्यालय, ग्राम हरिपुर टोंगिया, तहसील भगवानपुर में आयोजित एक जन शिकायत निस्तारण शिविर में जन शिकायतों की सुनवाई की, जिसमें ग्राम हरिपुर टोंगिया, नौकरागा्रण्ट, बादीवाला और दौड़बसी आदि के गांवों के लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही उनके निस्तारण के लिये अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये।
शिकायत निवारण शिविर में बादीवाला के समस्त ग्रामवासियों एवं नौकराग्रान्ट के योगेश द्वारा सीसी रोड़ निर्माण, नौकराग्रान्ट से चन्दन सिंह, ओमप्रकाश, समय सिंह, रामपाल सिंह, सोभन सिंह, रविन्द्र आदि द्वारा पैमाइश के सम्बन्ध में, बिट्टू, मनीष कुमार, ओम प्रकाश, शालू, मनोज, योगेश, विनीत, राहुल, अंकुश, सोनू, रजत कुमार, अंकित, अनिल कुमार, जोनी, विजय, पूनम आदि ने बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आवेदन दिया गया। इस पर जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धक जिला उद्योग को इनकी योग्यता आदि के अनुसार इन्हें किस प्रकार का रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है, के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
शिविर में बुग्गावाला के सुमित कुमार द्वारा घर दिलाने के सम्बन्ध में, हरिपुर टोंगिया के पंकज द्वारा पंचायत घर बनाने, हरिपुर टोंगिया की ममता द्वारा शौचालय निर्माण, बुग्गावाला के धर्मपाल द्वारा सीसी रोड निर्माण, बुग्गावाला के अंकित, सुशील कुमार, सन्दीप द्वारा घर बनवाने के सम्बन्ध में, धर्मपाल द्वारा मेन रोड़ का निर्माण, बिट्टू कुमार, प्रमोद, अरविन्द, सुरेन्द्र एवं रामकुमार द्वारा इन्द्रा आवास एवं अटल आवास योजना से भवन निर्माण, बसन्त द्वारा भवन निर्माण में सहायता, रामकुमार आदि द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, ललित द्वारा सड़क निर्माण, मन्जू द्वारा आवास दिलवाने, गुरूमीत द्वारा पक्का मकान बनवाने हेतु आवेदन किया गया।
नौकराग्रान्ट के जोनी कुमार, मोनू, इन्तजार, इनाम, दीपक कुमार, जुगेन्द्र, परमजीत कौर, बबली देवी, रविन्द्र कुमार, महेन्द्र सिंह, रंजीता, सुनील कुमार राजकुमार कुशुम, तेजपाल, नैना आदि द्वारा आर्थिक सहायता दिलाये जाने हेतु, बुग्गावाला के राजकुमार द्वारा नलकूप संख्या 338 आरजी पर गेटवाल लगवाने तथा रविन्द्र कुमार ने नलकूप लगवाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया।
बादीवाली के श्यामलाल द्वारा कुलाबा, ओम प्रकाश द्वारा हरिपुर टोंगिया में जंगली जानवरों से बचाव, श्याम कुमार द्वारा हरिपुर टोंगिया में वृक्षारोपण के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। सुभाषचन्द, शहजाद द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र्र्र्र्र्र खोलने, डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर खेल समिति द्वारा दौड़बसी मार्ग पर पुलिया निर्माण, श्यामलाल काम्बोज द्वारा बादीवाला मार्ग पर नदी पर पुल निर्माण, संत कौर (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) द्वारा हरिपुर टोंगिया में आंगनबाड़ी भवन बनवाने, बनारसी एवं सुनील कुमार द्वारा तटबन्ध निर्माण, संगीता, धर्मपाल द्वारा हैण्डपम्प लगवाने, बुग्गावाला के विनय द्वारा रविदास मन्दिर पर नलकूप लगवाने, नौकरागा्रन्ट के सन्दीप कुमार द्वारा खराब हैडपम्प को ठीक कराने, हरिपुर टोंगिया के सतीश कुमार ने ग्राम में पानी की टंकी के निर्माण तथा नौकराग्रान्ट के यशपाल ने पशुपालन हेतु सरकारी ऋण दिलाये जाने का प्रार्थना पत्र दिया।
ज्वालापुर विधायक श्री सुरेश राठौर ने जन शिकायत निस्तारण शिविर में उपस्थित जनता से कहा कि आज सरकार आपके द्वार आयी है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव है, निर्माण में जो भी बाधाएं आयेंगी उन्हें दूर कर लिया जाएगा तथा छोटी-छोटी सड़कों का निर्माण विधायक निधि से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां के विकास में जो भी समस्यायें हैं, उनका निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इन गांवों को जल्द से जल्द राजस्व गांव बनाया जाये।
जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने बताया कि आज हरिपुर टोंगिया में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चार गांवों की शिकायतें प्राप्त की गयी। कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क कर शिकायतें प्राप्त की गयी तथा शिविर में बहुत कम लोगों को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि शिकायत निस्तारण शिविर में लगभग 200 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनके निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है तथा वे प्राप्त शिकायतों का 15 दिनों के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने शिविर में मनरेगा कार्यों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में मिल रही शिकायतों को देखते हुये इनकी जांच मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार को सौंपने के निर्देश दिये।
मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार डाॅ0 आनन्द भारद्वाज ने हरिपुर टोंगिया में प्राथमिक विद्यालय खोले जाने के प्रार्थना पत्र पर बताया कि यह प्रकरण विद्यालय मान्यता समिति के सम्मुख रखा जाएगा।