स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डाॅक्टर को चेतावनी व्यवस्थायें ठीक नहीं हुई तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी
हरिद्वार।
शिकायत निस्तारण शिविर के पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुग्गावाला का निरीक्षण किया तथा सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं/व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा वहां की व्यवस्थाओं पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डाॅक्टर को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में व्यवस्थायें ठीक नहीं हुई तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बुग्गावाला में नालों का भी निरीक्षण किया तथा नालों की सफाई के सम्बन्ध में असन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन नालों की सफाई एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें तथा उसके फोटो तथा वीडियो भी उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी तत्पश्चात नैचरो गैस्ट्रो मशरूम प्लांट, बुग्गावाला गये और प्लांट में मशरूम तैयार करने की पूरी प्रक्रिया को देखा तथा इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्लांट की व्यवस्थाओं की सराहना की तथा प्लांट में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने पर चर्चा की।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी, भगवानपुर सुश्री स्मृता परमार, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री एस0के0झा, डीएफओ श्री नीरज कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सुश्री पल्लवी गुप्ता, जिला बचत अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह पाल सहित कृषि, उद्यान, जिला पूर्ति, समाज कल्याण, मत्स्य, बाल विकास परियोजना, पेयजल, जलसंस्थान, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, पर्यटन, आदि विभागों से सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
शारदीय कांवड/महाशिवरात्रि मेला पर्व 2025 हेतु हरिद्वार शहर का यातायात प्लान
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा जारी “support to poor prisioners scheme ” के तहत जनपद स्तरीय empowered commitee की बैठक हुई
सीडीओ की अध्यक्षता में हुई HIV/AIDS की रोकथाम हेतु गठित DGRG की बैठक