जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुग्गावाला का किया निरीक्षण, पायी गयी अनियमित्ता

Jalta Rashtra News

स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डाॅक्टर को चेतावनी व्यवस्थायें ठीक नहीं हुई तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी

हरिद्वार।

शिकायत निस्तारण शिविर के पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुग्गावाला का निरीक्षण किया तथा सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं/व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा वहां की व्यवस्थाओं पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डाॅक्टर को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में व्यवस्थायें ठीक नहीं हुई तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बुग्गावाला में नालों का भी निरीक्षण किया तथा नालों की सफाई के सम्बन्ध में असन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन नालों की सफाई एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें तथा उसके फोटो तथा वीडियो भी उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी तत्पश्चात नैचरो गैस्ट्रो मशरूम प्लांट, बुग्गावाला गये और प्लांट में मशरूम तैयार करने की पूरी प्रक्रिया को देखा तथा इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्लांट की व्यवस्थाओं की सराहना की तथा प्लांट में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने पर चर्चा की।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी, भगवानपुर सुश्री स्मृता परमार, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री एस0के0झा, डीएफओ श्री नीरज कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सुश्री पल्लवी गुप्ता, जिला बचत अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह पाल सहित कृषि, उद्यान, जिला पूर्ति, समाज कल्याण, मत्स्य, बाल विकास परियोजना, पेयजल, जलसंस्थान, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, पर्यटन, आदि विभागों से सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही हैः मुख्यमंत्री

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 240 ई.डब्ल्यू.एस लाभार्थियों को आवास कब्जा स्थानान्तरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 10 लाभार्थियों को आवास कब्जा प्रदान किया। शेष सभी लाभार्थियों को मसूरी […]

You May Like

Subscribe US Now