हरिद्वार।
जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर से शनिवार को कैम्प कार्यालय में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन, हरिद्वार के कोआर्डिनेटर श्री दीपक दीक्षित एवं प्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट की।
जिलाधिकारी को मुलाकात के दौरान श्री दीपक दीक्षित ने बताया कि संस्था वैक्सीनेशन के कार्य में मदद करना चाहती है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में आपकी पहल स्वागत योग्य है।
मुलाकात के दौरान अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के कोआर्डिनेटर ने जिलाधिकारी को बताया कि इसके अलावा संस्था खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य करना चाहती है।
श्री सी0 रविशंकर ने जीसेप(गवर्नमेंट स्कूल एडप्शन प्रोग्राम) की जानकारी अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के प्रतिनिधियों को देते हुये बताया कि इसके तहत स्कूलों में अवस्थापना सुविधाओं व अध्यापन की गुणवत्ता में सुधार लाकर इन्हें आदर्श स्कूलों के रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा कि आप विद्यालयों को गोद लेकर इस क्षेत्र में भी अपनी सेवायें दे सकते हैं।
……………….
More Stories
शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने बार-बार सराहा
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, विशिष्ट विभूतियों ने किया कैंसर हाॅस्पिटल का भूमि पूजन
समाजसेवी खटाना ने पेयजल निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए