October 9, 2025

दुष्कर्म के आरोपी को मलेरकोटला पंजाब से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस

*कोतवाली ज्वालापुर*

*दुष्कर्म के आरोपी को मलेरकोटला पंजाब से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस*

*थाना मलेरकोटला पंजाब से प्राप्त जीरो FIR पर हरिद्वार पुलिस ने दर्ज किया था दुष्कर्म का मुकदमा*

दिनांक 08/08/2025 को वादिया निवासी मलेरकोटला पंजाब के साथ प्रतिवादी मोहम्मद जमील पुत्र मोहम्मद सदीक निवासी जनता नगर मलेरकोटला थाना सिटी जिला मलेरकोटला पंजाब के द्वारा दिनांक 18/01/2024 को होटल गंगा पार्क रानीपुर मोड़ में वादियां के साथ दुष्कर्म/यौन शोषण करने के संबंध में थाना मलेरकोटला से प्राप्त जीरो FIR के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 402/2025 धारा 376 भा0द0वि पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिनांक 07/10/2025 को अभियुक्त मोहम्मद जमील पुत्र मोहम्मद सदीक निवासी जनता नगर मलेरकोटला थाना सिटी जिला मलेरकोटला पंजाब को अभियुक्त के मशकन मलेरकोटला पंजाब से गिरफ्तार किया गया।

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*

मोहम्मद जमील पुत्र मोहम्मद सदीक निवासी जनता नगर मलेरकोटला थाना सिटी जिला मलेरकोटला पंजाब को अभियुक्त

*पुलिस टीम*

1-उप निरीक्षक सोनल रावत

2-हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार