उत्त्तराखण्ड संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया 

Jalta Rashtra News

देहरादून। उत्तराखंड में कम होते जा रहे कोरोना मामलों के बावजूद सरकार बहुत ज्यादा ढीलाई देने के मूड में नहीं है। सरकार ने 27 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया है। इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग आज सोमवार को एसओपी जारी कर दी है। नई एसओपी के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों से पर्वतीय जनपदों में जाने के लिए कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब सुबह 8.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक बाजार खुलेंगे। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल और वाटर पार्क खोलने की अनुमति भी दे दी गई है।
हवाई मार्ग से आने वाली जिन यात्रियों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, उन्हें भी आने की अनुमति दी गई है। लेकिन वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर जांच की अनिवार्यता यथावत रहेगी। विवाह समारोह और शवयात्रा में 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति रहेगी। जबकि सभी शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थान फिलहाल बंद ही रहेंगे। ऑनलाइन कक्षाओं या डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति होगी। कोचिंग संस्थान फिलहाल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेंगे। सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक गतिविधियां फिलहाल बंद रहेंगी। सभी जिम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

Leave a Reply

Next Post

जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने वीडियो कांफ्रेंस से विद्यालयों में सुधार हेतु सी0एस0आर0 के अन्तर्गत कार्य करने वाले समस्त संगठन एवं कार्पोरेट जगत के साथ बैठक की

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने सोमवार को कैम्प कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जीसेप(गवर्नमेंट स्कूल एडप्शन प्रोग्राम) कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिक से अधिक विद्यालयों में सुधार हेतु सी0एस0आर0 के अन्तर्गत कार्य करने वाले समस्त संगठन एवं कार्पोरेट जगत के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी श्री सी0 […]

You May Like

Subscribe US Now