हरिद्वार।
प्रदेश के पुनर्गठन मंत्री यतीश्वरानन्द ने विभागीय सचिव रंजीत सिन्हा तथा अधिकारियों के साथ विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की। बैठक में संज्ञान में लाया गया कि उत्तराखण्ड राज्य एवं उत्तर प्रदेश राज्य के मध्य कई मसलों में सहमति के बावजूद उत्तर प्रदेश द्वारा देयक एवं दायित्वों तथा कार्मिकों के पुनरावंटन के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की कार्यावाही किया जाना है।
इस सम्बन्ध में मा0 मंत्री द्वारा सचिव, पुनर्गठन को निर्देशित किया गया कि शीध्र ही मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में एक बैठक बुला ली जाय, जिसमें लम्बित प्रकरणों पर विचार-विमर्श के पश्चात उत्तर प्रदेश के साथ बैठक की जायेगी। मा0 मंत्री ने शेष लम्बित प्रकरणों की जानकारी भी ली। इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।
More Stories
राज्यवासियों की मांगों को लेकर तांडव रैली होगी ऐतिहासिक: आनंद प्रकाश जुयाल
बीजेपी कार्यालय पर सक्रिय सदस्य अभियान के अंतर्गत जिला कार्यशाला का आयोजन
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है विजयदशमी : पदम् सिंह