हेली स्टीवंस ने अमेरिका के राष्ट्रपति को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि भारत को और अधिक सीधी सहायता मुहैया करवाएं

वाशिंगटन। अमेरिकी सांसद हेली स्टीवंस ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वह कोविड-19 महामारी की भयावह दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत को और अधिक सीधी सहायता मुहैया करवाएं। स्टीवंस ने पत्र में लिखा, ‘‘बीते हफ्ते भारत में कोरोना वायरस के प्रतिदिन 4,00,000 से अधिक मामले सामने आए। चार मई को वहां 3,786 संक्रमितों की मौत हुई और कुल मृतक संख्या 2,26,188 पर पहुंच गई। मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के कारण वहां की स्वास्थ्य प्रणाली पर बहुत भार पड़ा, अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं और ऑक्सीजन की कमी है। भारत को ऑक्सीजन, उपचार व्यवस्था एवं टीकों की बहुत आवश्यकता है।’भारत को 10 करोड़ डॉलर से अधिक की सहायता पहुंचाने के लिए बाइडन का आभार जताते हुए स्टीवंस ने व्हाइट हाउस से भारत के अस्पतालों में और अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन सांद्रक, ऑक्सीजन संयंत्र, रेमडेसिविर, टोसिलिजुमैब और वेंटिलेटर भेजने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Next Post

कार, मोटरसाइकिल चालकों के लिए मंत्रालय की चेतावनी, हो सकता है भारी नुकसान, जानिए

अगर आप भी कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर, एक्टिवा चलाते है तो आपके लिए बहुत जरुरी खबर है। आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है अगर आप ट्रैफिक नियमों का पालन नही करते है। नई दिल्ली: अगर आप भी कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर, एक्टिवा चलाते है तो आपके लिए बहुत जरुरी खबर है। […]

You May Like

Subscribe US Now