हरिद्वार।
आज सावन का पहला दिन है। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते शासन ने कावड़ यात्रा पर रोक लगाई हुई है। उसके बावजूद भी रविवार को कुछ कांवड़िए पुलिस को चकमा दे कर हरकी पौड़ी पहुंच गए और बम-बम भोले के नारे लगाने लगे, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 शिव भक्त कावड़ियों को गिरफ्तार किया है। सभी पकड़े गए कांवड़ियों को प्रेम नगर आश्रम में क्वारन्टीन कर दिया गया है, जबकि दो व्यक्तियों का कांवड़ संबंधी कपड़े और सामग्री बेचने के आरोप में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत चालान काटा गया है।
पुलिस ने हरकी पौड़ी से ब्रजमोहन यादव पुत्र अमरजीत यादव निवासी हरियाणा, सूरज कुमार पुत्र सुरेश निवासी हरियाणा, अंशु सिंह, अमन, विकास पांडे, बानू सिंह, प्रमोद साहू, ओमवीर, धर्मेश, दीवान, सुशील, शैलेश कुमार, अंकुश शर्मा आदि को कांवंड़ लेने आने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष