कावड़ यात्रा पर रोक के बाद आये 14 शिव भक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, होंगी कार्यवाही

Jalta Rashtra News

हरिद्वार।

आज सावन का पहला दिन है। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते शासन ने कावड़ यात्रा पर रोक लगाई हुई है। उसके बावजूद भी रविवार को कुछ कांवड़िए पुलिस को चकमा दे कर हरकी पौड़ी पहुंच गए और बम-बम भोले के नारे लगाने लगे, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 शिव भक्त कावड़ियों को गिरफ्तार किया है। सभी पकड़े गए कांवड़ियों को प्रेम नगर आश्रम में क्वारन्टीन कर दिया गया है, जबकि दो व्यक्तियों का कांवड़ संबंधी कपड़े और सामग्री बेचने के आरोप में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत चालान काटा गया है।

पुलिस ने हरकी पौड़ी से ब्रजमोहन यादव पुत्र अमरजीत यादव निवासी हरियाणा, सूरज कुमार पुत्र सुरेश निवासी हरियाणा, अंशु सिंह, अमन, विकास पांडे, बानू सिंह, प्रमोद साहू, ओमवीर, धर्मेश, दीवान, सुशील, शैलेश कुमार, अंकुश शर्मा आदि को कांवंड़ लेने आने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

 

Leave a Reply

Next Post

यू.एन.ओ. तथा डब्ल्यू.एच.ओ. को भारतीय चिकित्सा पद्धतियों योग व आयुर्वेद को स्वीकार करना होगा: स्वामी रामदेव

हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ के योग भवन सभागार फेस 2 में  गुरु पूर्णिमा महोत्सव ऋषि ज्ञान परंपरा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ परिवार को स्वामी जी महाराज व श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज का आशीर्वाद मिला। कार्यक्रम में पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि पतंजलि के […]

You May Like

Subscribe US Now