हरिद्वार।
आज सावन का पहला दिन है। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते शासन ने कावड़ यात्रा पर रोक लगाई हुई है। उसके बावजूद भी रविवार को कुछ कांवड़िए पुलिस को चकमा दे कर हरकी पौड़ी पहुंच गए और बम-बम भोले के नारे लगाने लगे, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 शिव भक्त कावड़ियों को गिरफ्तार किया है। सभी पकड़े गए कांवड़ियों को प्रेम नगर आश्रम में क्वारन्टीन कर दिया गया है, जबकि दो व्यक्तियों का कांवड़ संबंधी कपड़े और सामग्री बेचने के आरोप में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत चालान काटा गया है।
पुलिस ने हरकी पौड़ी से ब्रजमोहन यादव पुत्र अमरजीत यादव निवासी हरियाणा, सूरज कुमार पुत्र सुरेश निवासी हरियाणा, अंशु सिंह, अमन, विकास पांडे, बानू सिंह, प्रमोद साहू, ओमवीर, धर्मेश, दीवान, सुशील, शैलेश कुमार, अंकुश शर्मा आदि को कांवंड़ लेने आने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
More Stories
संयुक्त टीम ने फरार ईनामी को किया गिरफ्तार
अवैध खनन पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी
जिलाधिकारी के निर्देशो पर गौवंश के बचावों को लेकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर झापेमारी