बेदीखाल।
चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र भ्रमण पर निकले स्थानीय विधायक व मंत्री पर्यटन, सिंचाई और लोक निर्माण विभाग सतपाल महाराज का बीच सड़क पर जबरदस्त घेराव कर नारेबाजी की गई। “रोड़ नहीं तो वोट नहीं”, की नारेबाजी करते हुए सैकड़ों महिलाओं सहित क्षेत्रीय जनता सड़कों पर आ गई। जनताआपको बताते चलें किबारिश के मौसम मेंउत्तराखंड में भूस्खलनका दौर जारी हैइसी के चलते सड़कों पर मलबा और टूटी टूट गई है जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है क्योंकि काफी दिनों से उनकी आवाज नेप्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई हैजिसके चलते आक्रोशित ग्रामीण वासियों ने बीरोंखाल के बेदीखाल-भरोलीखाल में जबरदस्त प्रदर्शन किया।
More Stories
शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने बार-बार सराहा
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, विशिष्ट विभूतियों ने किया कैंसर हाॅस्पिटल का भूमि पूजन
समाजसेवी खटाना ने पेयजल निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए