November 23, 2025

प्रतियोगिता 14 एवं 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के मध्य होगी

हरिद्वार ।क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी हरिद्वार ने प्रमोद चन्द्र पाण्डेय ने अवगत कराया है किप्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण उत्तराखण्ड शासन एवं मा० मुख्यमंत्री जी के निर्देशो पर प्रतियोगिता का स्वरूप खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता जो युवा कल्याण, खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में न्याय पंचायत, विकासखण्ड, जनपद एवं राज्य स्तर पर संचालित की जा रही है जिसमें जनप्रतिनिधि स्तर, मा० विधायक स्तर, मा० सांसद स्तर एवं मा० मुख्यमंत्री ट्रॉफी के रूप में आयोजित कि जायेगी। प्रतियोगिता 14 एवं 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों हेतु निर्धारित है। प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाडियों को खेल महाकुम्भ पोर्टल आईडी Khelmahakumbh2025.khelouk.in पर खिलाडियो के रजिस्ट्रेशन, स्थल चयन तथा निर्णायकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में दिनांक 22 नवंबर 2025 (शनिवार) को उपरान्हन 12:00 बजे युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार के परिसर में बैठक आयोजित की गयी।

बैठक जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, प्रमोद चन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई जिसमें नोडल अधिकारी व्यायाम प्रशिक्षक मुकेश कुमार भट्ट युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार, समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार, जिला स्तरीय खेल समन्वयक, ब्लॉक खेल समन्वयक, जिला खेल अधिकारी, खेल संस्थाओं के प्रतिनिधि, समस्त अवैतनिक खेल प्रशिक्षक एवं अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।