*बीएचईएल हरिद्वार में स्व. श्री चन्दरपाल मलिक जी की स्मृति में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगीता 2025 का आयोजन*
हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के ब्लाक-4 से वर्ष 2012 मे सेवानिवृत्त सर्वश्री चन्दरपाल मलिक एक समर्पित एवं निष्ठावान कार्मचारी रहे, उन्होंने सदैव ईमानदारी, अनुशासन, एवं टीम भावना से सदैव बीएचईएल का मान बढ़ाया. सर्वश्री चन्दरपाल मलिक जी के जीवन और मूल्यों से प्रेरित इस टूरनामेंट के आयोजन से, हम उनके योगदान और स्मृति को नमन करते है।
आज दिनांक 23 नवम्बर 2025 को टूरनामेन्ट का उद्घाटन बीएचईएल सम्पदा विभाग के प्रभारी एवं अपर महाप्रबंधक श्री संजय पंवार ने फीता काटकर किया ।
इस अवसर पर श्री संजय पंवार ने कहा कि खेल भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल, भाषा, धर्म, जाति और सामाजिक-आर्थिक स्थिति की बाधाओं को पार कर लोगों को एक साथ लाते हैं, जिससे देश की विविधता में एकता का सार परिलक्षित होता है। परंपरागत खेल जैसे खो खो, कबड्डी, आदि हमे अपने संस्कृति से जोड़ते हैं उनको भी इसी संकल्प के साथ प्रोत्साहन और बढ़ावा देना चाहिए।
इस टूरनामेंट में नियमित कर्मचारी, अनुबंधित कर्मचारी या उनके बच्चे भाग ले सकते है। सभी मैच 15-15 ओवर के होगे, एंव डे-नाइट बाल से खेले जायेगे। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें प्रतिभाग कर रही है, प्रत्येक मैच में “मैन आफ द मैच” का पुरस्कार दिया जायेगा।
विजेता टीम को रूपये 5100 की नगद पुरस्कार राशि, ट्रॉफी एवं मैडल प्रदान किये जायेंगे, उल्लेखनीय है की फाइनल मैच का आयोजन दिनांक 28 दिसम्बर को किया जायेगा ।

More Stories
धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए आज पांचवे दिन भी चलाया गया स्वच्छता अभियान
आर्य समाजियों ने भव्य शोभायात्रा निकालकर महर्षि दयानंद के सिद्धांतों का दिया संदेश
प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे हैं कारगर प्रयास- मुख्यमंत्री