September 8, 2024

बहादराबाद क्षेत्र में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का 14 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

हरिद्वार ।

बहादराबाद क्षेत्र में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा 14 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। सहायक अभियंता विद्युत परीक्षणशाला ग्रामीण बहादराबाद के कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे विद्युत कर्मचारियों का कहना है कि 2017 में एक समझौता हुआ था जिसे आज तक लागू नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड गठन के समय केंद्र द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कर्मचारियों के बीच समानता रहेगी। समान वेतन ओर समान सुविधाएं रहेंगी। लेकिन सभी आश्वासन हवाई साबित हुए। उन्होंने कहा कि 2002 के बाद के कर्मचारियों की पेंशन को भी मुक्त कर दिया गया, जो कि अन्याय पूर्ण है, जिसकी कर्मचारी निंदा करते हैं। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के कार्यकर्ता गजेंद्र कौशिक ने कहा कि कर्मचारी अपनी जान को हथेली पर रखकर कार्य करते हैं। बावजूद उसके उनके साथ किए जा रहे इस भेदभाव को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।