September 10, 2024

हेल्थ कार्ड व निःशुल्क डॉक्टर परामर्श शिविर का आयोजन रैंकर्स हॉस्पिटल द्वारा किया गया

हरिद्वार।

रैंकर्स हॉस्पिटल द्वारा रविवार को रावली महदूद छेत्र के रविदास मंदिर प्रांगण में हेल्थ कार्ड व निःशुल्क डॉक्टर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, हरिद्वार के रावली महदूद छेत्र के लोगो ने इस शिविर का लाभ लिया,इस दौरान स्थानीय निवासी भूपेंद्र सैनी ने छेत्रवासियों को स्वास्थ्य कार्ड वितरित करने पर रैंकर्स हॉस्पिटल का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हॉस्पिटल के ऐसे प्रयासों से गरीब जनता को काफी लाभ मिलेगा,साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार के ग्रामीण छेत्रो में अभी भी बेहतर चिकित्सा सुविधा का अभाव है और रैंकर्स हॉस्पिटल ने इस शिविर के माध्यम से लोगो को हेल्थ कार्ड वितरित किये,इससे गरीबो को खासा लाभ मिलेगा,इस दौरान रैंकर्स हॉस्पिटल के प्रतिनिधि आदित्यराज सैनी ने बताया कि हरिद्वार जिले के सभी ग्रामीण छेत्रो में रैंकर्स हॉस्पिटल ऐसे शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य कार्ड व मरीजो को निःशुल्क परामर्श कुशल डॉक्टरों द्वारा दिया जायेगा,और खासकर गरीब तबके के मरीजो के लिये रैंकर्स हॉस्पिटल में ईलाज पर विशेष छूट भी दी जायेगी,इस दौरान मोके पर गौतम कुमार,तरुण कुमार,बाबूराम जी,व हॉस्पिटल स्टाफ में यास्मीन,आशु कुमार,शोएब,कुमारी शक्ति,डॉ बाबू हसन डॉ आनद वर्मा,सुनील सिंह मौजूद रहे