त्यूनी।
लगातार हो रही बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है तो वहीं भूस्खलन का खतरा भी अधिक बना हुआ है। इसके साथ ही देर रात हो रही बारिश से खेतो में मलबा आने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है और आधे से ज्यादा खेत का हिस्सा भी भूस्खलन होने से पानी के तेज बहाव में बह गया है जिसमें कि वहां पर रहने वाले लोगो ने रात को ही दूसरी जगह जाकर अपनी जान बचाई है।
पहाड़ों से भूस्खलन होने से वहां पर रहने वाले लोगों के घरों को भी खतरा बन हुआ है। बंगाण क्षेत्र के ईशाली गांव का यह मामला है जो उत्तरकाशी जिले से लगा हुआ है, जहां पर बरसात होने पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ रहता है, लेकिन अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। ऐसे में बड़ा हादसा होने पर जिम्मेदार आखिर कौन होगा, यह एक बड़ा सवाल है। वहीं ग्राम प्रधान अनूप राणा ने प्रशासन से जल्दी निरीक्षण कर किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष