पहाड़ों में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर, भूस्खलन का खतरा अधिक

Jalta Rashtra News

त्यूनी।

लगातार हो रही बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है तो वहीं भूस्खलन का खतरा भी अधिक बना हुआ है। इसके साथ ही देर रात हो रही बारिश से खेतो में मलबा आने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है और आधे से ज्यादा खेत का हिस्सा भी भूस्खलन होने से पानी के तेज बहाव में बह गया है जिसमें कि वहां पर रहने वाले लोगो ने रात को ही दूसरी जगह जाकर अपनी जान बचाई है।

पहाड़ों से भूस्खलन होने से वहां पर रहने वाले लोगों के घरों को भी खतरा बन हुआ है। बंगाण क्षेत्र के ईशाली गांव का यह मामला है जो उत्तरकाशी जिले से लगा हुआ है, जहां पर बरसात होने पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ रहता है, लेकिन अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। ऐसे में बड़ा हादसा होने पर जिम्मेदार आखिर कौन होगा, यह एक बड़ा सवाल है। वहीं ग्राम प्रधान अनूप राणा ने प्रशासन से जल्दी निरीक्षण कर किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Next Post

उप्र की ग्राम पंचायतों में 58000 पंचायत सहायक की भर्ती, आवेदन 2 अगस्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायतों को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से सभी ग्राम पंचायतों में एक मिनी सचिवालय स्थापित करने की बात कही थी, जिनमें अब एक पंचायत सहायक की नियुक्ति की जा रही है। प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में कुल 58 हजार से भी अधिक की संख्या […]

You May Like

Subscribe US Now