मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायतों को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से सभी ग्राम पंचायतों में एक मिनी सचिवालय स्थापित करने की बात कही थी, जिनमें अब एक पंचायत सहायक की नियुक्ति की जा रही है। प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में कुल 58 हजार से भी अधिक की संख्या में पंचायत सहायक नियुक्त किए जाएंगे।
पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करने की योजना
उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने राज्य की सभी 58,189 पंचायतों में पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। इन सचिवालयों के विकास के लिए प्रत्येक पंचायत पर सरकार द्वारा 1.75 लाख रुपये का व्यय किया जाना है। सरकार ने इन सचिवालयों को चलाने के लिए पंचायत सहायक-सह-लेखाकार-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों को अधिसूचित किया है।
जानिए कैसे करें आवदेन
पंचायत सहायक पद के आवेदन के लिए पंचायती राज मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को भरकर अपने ब्लॉक में जमा करना होगा। इसके बाद जिलाधिकारी और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा मेरिट बनाई जाएगी।
मेरिट के आधार पर होगा चयन
इस तरह अधिक मेरिट वाले उम्मीदवार को पंचायत सहायक के पद पर नियुक्त किया जाएगा। जिसका कार्यकाल एक वर्ष के लिए होगा, हालांकि कार्यशैली के आधार पर पंचायत समिति द्वारा उसके कार्यकाल को अगले दो वर्षों तक बढ़ाए जाने का प्रावधान भी रखा गया है।
उम्मीदवारों का चयन हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के अंकों के औसत के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया का समय 30 जुलाई से 10 सितंबर 2021 के बीच पूरी की जाएगी। पंचायत सहायक / अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर को ग्राम पंचायत द्वारा उसकी सेवाओं के बदले में 6000/- रूपये हर माह के तोर पर दिए जाएंगे। यह धनराशि ग्राम पंचायत द्वारा वित्त आयोग कि धनराशि, ग्राम निधि तथा अन्य योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध प्रशासनिक मद हेतु अनुमन्य धनराशि से किया जाएगा।
आवदेन की तिथि और योग्यता
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 2 अगस्त से 17 अगस्त तक आवेदन करना होगा। ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जुलाई से 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दिए जाने का प्रावधान भी रखा गया है। इसके अलावा पंचायत सहायक के लिए आवेदन करने वाले ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा पास कर ली हो। कंप्यूटर की जानकारी रखने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
More Stories
विजयादशमी ( दशहरा) पर विशेष
बाल कथा भगवान गणेशजी, देखिए विडिओ
रक्षाबंधन पर उत्तराखंड में महिलाओं को तोफा, रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा