ऋषिकेश।
कोतवाली पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत बोलेरो पिकअप वाहन में शराब तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वाहन से 25 पेटी देसी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की ओर से सभी चौकी और आसपास क्षेत्र में शराब तस्करी के तहत अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि अभियान के तहत गठित टीम ने शनिवार की रात्रि मनसा देवी फाटक गुमानीवाला ऋषिकेश के पास चेकिंग की। इस दौरान एक गाड़ी महिंद्रा बोलेरो पिकअप के चालक को रोककर वाहन को चेक किया तो वाहन में अवैध 25 पेटी देशी शराब बरामद हुई। मौके से शराब तस्करी कर रहे विक्की मौर्य पुत्र धन सिंह मौर्य निवासी रुषा फार्म गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया।देहरादूनरू कैंट कोतवाली क्षेत्र स्थित एक घर से चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है। चकराता रोड निवासी राजीव चावला ने पुलिस को तहरीर दी कि उनके घर से चोरों ने लाखों का सामान चोरी किया है। उन्होंने बताया कि वह बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं।
परिवार भी उनके साथ वहीं रहता है, जबकि उनकी बुजुर्ग मां देहरादून स्थित घर में रहती हैं। मां की तबीयत खराब होने के चलते वह उन्हें अपने साथ बेंगलुरु ले गए थे।
More Stories
चिकित्सालय में मिली 02 वर्ष से एक्सपायरी डेट की दवाई
मां ने लगायी बेटी की मौत की निष्पक्ष जांच की गुहार
मुख्यमंत्री ने भीषण बस दुर्घटना पर जताया दुख, मृतको के लिय 4-4 लाख रूपये की घोषणा की