रुड़की। वर्तमान में कोविड की दूसरी घातक लहर में लोगों से बार बार आग्रह किया जा रहा है कि बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें परन्तु फिर भी कोवि कोविड ड कर्फ्यू के दौरान बिना किसी कारण के रूडकी क्षेत्र में अपने घरों से बाहर निकलकर घूमने वालों पर प्रभारी कोतवाली रूडकी द्वारा कार्यवाही करते हुए मौके से ही ऐसे लगभग 25 लोगों को पकडकर सरकारी गाडी मे बंद कर कोतवाली रूडकी लाया गया जहां इन लोगों का चालन करने के उपरांत इनको छोडते हुए भविष्य के लिए हिदायत दी गई कि बेवजह सडकों पर बाहर न घूमें।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने जनता को दिया धनतेरस व दीपावली का तोहफ़ा
त्योहारों में सुरक्षा/ यातायात व्यवस्था हेतु एसएसपी द्वारा आवंटित किया गया देहात एवं सिटी क्षेत्र कोअतिरिक्त फोर्स
सार्वजनिक स्थानों में सुलभ दृश्य बिन्दु पर साइबर अपराध जागरुकता संबंधित पोस्टर चिपकाए गये