January 20, 2025

कोविड कर्फ्यू के दौरान बिना किसी कारण घरों से बाहर घूमने पर 25 के कटे चालान

रुड़की। वर्तमान में कोविड की दूसरी घातक लहर में लोगों से बार बार आग्रह किया जा रहा है कि बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें परन्तु फिर भी कोवि कोविड ड कर्फ्यू के दौरान बिना किसी कारण के रूडकी क्षेत्र में अपने घरों से बाहर निकलकर घूमने वालों पर प्रभारी कोतवाली रूडकी द्वारा कार्यवाही करते हुए मौके से ही ऐसे लगभग 25 लोगों को पकडकर सरकारी गाडी मे बंद कर कोतवाली रूडकी लाया गया जहां इन लोगों का चालन करने के उपरांत इनको छोडते हुए भविष्य के लिए हिदायत दी गई कि बेवजह सडकों पर बाहर न घूमें।