रुड़की। वर्तमान में कोविड की दूसरी घातक लहर में लोगों से बार बार आग्रह किया जा रहा है कि बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें परन्तु फिर भी कोवि कोविड ड कर्फ्यू के दौरान बिना किसी कारण के रूडकी क्षेत्र में अपने घरों से बाहर निकलकर घूमने वालों पर प्रभारी कोतवाली रूडकी द्वारा कार्यवाही करते हुए मौके से ही ऐसे लगभग 25 लोगों को पकडकर सरकारी गाडी मे बंद कर कोतवाली रूडकी लाया गया जहां इन लोगों का चालन करने के उपरांत इनको छोडते हुए भविष्य के लिए हिदायत दी गई कि बेवजह सडकों पर बाहर न घूमें।
More Stories
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार चलाया गया जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम
कप्तान तृप्ति भट्ट के सशक्त नेतृत्व में सफलता प्राप्त करती जीआरपी हरिद्वार पुलिस
पारा; ऐसे कार्मिकों पर जल्द गिर सकती है बड़ी गाज; डीएम ने तलब की पत्रावली