सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया

Jalta Rashtra News

देहरादून।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ कर दिया है। योजना के तहत पहले चरण में लाभार्थी बच्चों को प्रत्येक माह मिलेंगे 3 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस पैसे से सभी लाभार्थी बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं की प्रदान की जाएंगी।

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना उत्तराखंड सरकार की महत्वकांशी योजना है। इस योजना के तहत कोविड-19 या अन्य बीमारियों से माता-पिता या संरक्षक की मृत्यु से प्रभावित बच्चों के कल्याण के लिए है। इस योजना के अंतर्गत सभी प्रभावित बच्चों की देखभाल, पुनर्वास, चल-अचल संपत्ति एवं उत्तराधिकारों की रक्षा के लिए समस्त जिलाधिकारियों संरक्षक अधिकारी नामित किया गया है। इस योजना का प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ शुभारंभ किया गया है। कोविड-19 महामारी एवं अन्य बीमारियों से माता-पिता या संरक्षक की मृत्यु के कारण जन्म से 21 वर्ष तक के प्रभावित बच्चों की देखभाल, पुनर्वास, चल-अचल संपत्ति एवं उत्तराधिकारों एवम विधिक अधिकारों के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना लागू की गयी है। प्रदेश में माता-पिता दोनों की मृत्यु होने से अनाथ बच्चों की संख्या 151 है। इसके साथ ही माता-पिता में से किसी एक सदस्य की मृत्यु से प्रभावित बच्चों की संख्या 2196 है। कोविड से माता-पिता दोनों को खोने वाले बच्चों की संख्या 68 हैं. जिसमें 29 बालक और 39 बालिकाएं शामिल हैं।

Leave a Reply

Next Post

युवती ने युवक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया पहचान छुपा कर मंदिर में शादी करने पर

हरिद्वार में धार्मिक पहचान छुपा कर मंदिर में शादी करने और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक पर पहचान छिपाकर शादी करने के आरोप के साथ गर्भपात के गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। शहर कोतवाली में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। […]

You May Like

Subscribe US Now