12 जनवरी 2026 को जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में विकास खण्ड नारसन की न्याय पंचायत ढढ़ेरा के ग्राम पंचायत नगला इमरती गौतम फार्म हाउस में जन जन की सरकार जन जन के द्बार कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा*
हरिद्वार।जनपद में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत विभिन्न न्याय पंचायतों में कैम्प लगाये जाने के जारी रोस्टर के अनुसार दिनांक 12 जनवरी, 2026 को आयोजित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के कार्यक्रम मा० प्रभारी मंत्री जनपद हरिद्वार सतपाल महाराज, की अध्यक्षता में ” विकास खण्ड नारसन के तहसील रुड़की के अंतर्गत न्याय पंचायत ढंढेरा के ग्राम पंचायत नगला इमरती(गौतम फार्म हाउस) में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा।
आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सम्बन्धित ब्लाक एवं तहसील स्तर के अधिकारियों को अपने -अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रचार के निर्देश दिए गए हैं जिससे कि अधिक से अधिक ग्रामीण बहुउद्देशीय शिविर में पहुंच कर इसका लाभ लें सकें।

More Stories
हरिद्वार 11 जनवरी 2026:‘‘आपदा सुरक्षित उत्तराखण्ड के निर्माण में इंडियन रेडक्रास स्वंयसेवक बनेंगे सक्रिय सहभागी‘
ब्राह्मण जाति नहीं, समरसता का विचार है : स्वामी अवधेशानंद गिरी
प्रेस क्लब आम सभा की बैठक आयोजित