हरिद्वार।
जिलाधिकारी, श्री विनय शंकर पाण्डेय को बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में लीड बैंक मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक श्री संजय सन्त ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार तथा कोविड-19 में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिये सी0एस0आर0 मद में दस लाख रूपये की धनराशि का चेक प्रदान किया।
इस मौके पर लीड बैंक मैंनेजर ने कहा कि इस अनूठी पहल के अन्तर्गत रोगी कल्याण समिति/ हाॅस्पिटल मैनेजमेंट समिति के माध्यम से हेल्थ केयर अवस्थापना सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के लिये पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जनपद को 10 लाख रूपये दिये जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य ढांचे को उन्नत बनाने के उद्देय में मददगार साबित होगा।
जिलाधिकारी ने इस पहल की सराहना की तथा भविष्य में भी अवस्थापना सुविधाओं के विकास में सहायता करते रहने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर श्री के0के0 मिश्रा, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
जिलाधिकारी ने अजीतपुर में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून की ओर से आयोजित कैंसर जागरूकता शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया
रक्तदान महादान, स्वास्थ्य के लिए वरदान: श्वेता कोचर
परमार्थ निकेतन शिविर, प्रयागराज में मेदांता द मेडेसिटी ने पूरे महाकुम्भ दी चिकित्सा एवं एम्बूलेंस सुविधायें