*जिला प्रशासन की तत्परता से मिला जीवनरक्षक उपचार,शिक्षक को एयर एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश किया गया रेफर
आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि विकासखंड अंतर्गत स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बीना में कार्यरत प्रवक्ता श्री प्रभाकर थपलियाल की तबीयत अचानक गंभीर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह विद्यालय में कार्य के दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आ गया, जिसके चलते उनका स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ने लगा।
विद्यालय प्रशासन एवं सहकर्मियों द्वारा स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बिना विलंब किए श्री प्रभाकर थपलियाल को तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार प्रारंभ किया गया, किंतु उनकी स्थिति लगातार नाजुक बनी रही।
इसी दौरान घटना की सूचना जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री प्रतीक जैन को प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मानवीय संवेदनशीलता एवं त्वरित निर्णय का परिचय देते हुए तत्काल एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था के निर्देश दिए। जिला प्रशासन की त्वरित कार्यवाही के परिणामस्वरूप कुछ ही समय में एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
इसके पश्चात गंभीर रूप से बीमार श्री प्रभाकर थपलियाल को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया, जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका उन्नत उपचार किया जा रहा है।

More Stories
स्वामी शान्तानंद सरस्वती का 25 वां पुण्यतिथि कार्यक्रम श्रद्धा भक्तिपूर्वक मनाया गया
परिस्थितियों से वीरान बचपन; जरूरतमंद असहायों के अधिकारों के संरक्षण को दृढ़ संकल्प डीएम सविन ; शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ता सड़क पर बिखरा बचपन
वसन्त पंचमी के पावन अवसर पर परमार्थ निकेतन में माँ सरस्वती जी का पूजन-अर्चन