*25 जनवरी को आयोजित होगी बैडमिंटन प्रतियोगिता*
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अगस्त्यमुनि में अंडर-15 आयु के बालक व बालिका वर्ग में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बालक वर्ग में सिंगल्स व डबल्स जबकि बालिका वर्ग में केवल सिंगल्स में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 25 जनवरी को अगस्त्यमुनि के बैडमिंटन इंडोर हाॅल में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैडमिण्टन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को अपने साथ आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। (जन्म प्रमाण पत्र के बिना किसी भी खिलाड़ी को प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं किया जायेगा)। खिलाडियों की आयु गणना 01 फरवरी 2011 से 31 जनवरी 2026 के मध्य होनी चाहिए। बताया कि प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों एवं निर्णायकों को विभागीय मानकों के अनुसार सुविधायें प्रदान की जायेंगी। साथ ही विजेता एवं उप विजेता टीमों / खिलाड़ियों एवं निर्णायकों को खेल विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि जो भी खिलाड़ी उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहते हों वह 24 जनवरी 2026 की सांय 5.00 बजे तक प्रतिभागियों को अपने नामों की प्रविष्टि जिला खेल कार्यालय अगस्त्यमुनि में उपलब्ध करा सकते हैं।

More Stories
तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ एवं सुंदर जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सभी ग्राम पंचायतों चायतों में चलाया जाएगा सफाई अभियान
हरिद्वार के बालक-बालिकाओं ने तीरंदाजी में 36 पदक प्राप्त किये
सीएम धामी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री Amit Shah जी के दिल्ली प्रस्थान से पूर्व उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में गंगाजल का कलश भेंट की