हरिद्वार।
जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया कि स्थानीय जन समस्याओं की सुनवाई एवं उनका समय से निस्तारण कराया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, इसलिए स्थानीय जन शिकायतों एवं जन समस्याओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक माह में पड़ने वाले प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को संबंधित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। इन तहसील दिवसों में सभी संबंधित क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी तहसील स्तर के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
जनपद में प्रत्येक माह में प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर संबंधित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रातः दस बजे से दोपहर एक बजे तक ‘‘तहसील दिवस’’ का आयोजन किया जाएगा। ये तहसील दिवस दिनांक 17 अगस्त 2021 तृतीय मंगलवार, 07 सितम्बर 2021 प्रथम मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 तृतीय मंगलवार, 05 अक्टूबर 2021 प्रथम मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 तृतीय मंगलवार, 02 नवम्बर 2021 प्रथम मंगलवार, 16 नवम्बर 2021 तृतीय मंगलवार, 07 दिसम्बर 2021 प्रथम मंगलवार तथा 21 दिसम्बर 2021 तृतीय मंगलवार को तहसील हरिद्वार/रूड़की/लक्सर एवं भगवानपुर तहसीलों में आयोजित किये जाएंगे।
जिलाधिकारी तहसील दिवसों के कार्यकलापों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करने हेतु रेंडम आधार पर किसी भी तहसील के तहसील दिवस में प्रतिभाग करते हुए अध्यक्षता करेंगे, जिसमें स्वास्थ्य, सेवायोजन, समाज कल्याण (पेंशन आदि), विकासखण्ड, पशुपालन, कृषि, उद्यान एवं तहसील (आय, जाति, स्थाई निवास प्रमाण पत्र आदि) से संबंधित स्टाॅल अनिवार्य रूप से लगाये जाएंगे, जिससे कि आम जनता को अधिकतम लाभ हो सके।
More Stories
छन छन बाबा तथा असहाय व्यक्तियों की सुध लेगा जिला प्रशासन: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे समस्त कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा में जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया