January 15, 2026

नगर निगम मेयर अनीता शर्मा के पति एवं प्रतिनिधि अशोक शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज़

हरिद्वार।

शहर कोतवाली हरिद्वार में नगर निगम मेयर अनीता शर्मा के पति एवं प्रतिनिधि अशोक शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया है। निगम के मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने अशोक शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया है। नगर आयुक्त ने सरकारी काम में बाधा डालने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए अशोक शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया है।

तहरीर में आरोप लगाए गए हैं कि 02 दिन पहले मेयर पति अशोक शर्मा अपने कई समर्थकों के साथ नगर आयुक्त के कार्यालय में घुसे और वहां पर सरकारी कार्य में बाधा डाली, अभद्रता की और कोविड गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया, नगर आयुक्त की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर लिया है। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि अशोक शर्मा के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और अभद्रता करने के आरोप में मुकदमा दर्ज़ कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।