राजधानी दून में दोपहर को भूकंप के झटके महसूस हुए

Jalta Rashtra News

देहरादून।

प्रदेश की राजधानी दून में मंगलवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस हुए। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1. 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.8 रही। हालांकि, कहीं से भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र देहरादून था। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील राज्य है। 24 जुलाई को देर रात उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राहत की बात यह रही कि इस भूकंप में किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Next Post

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित

हरिद्वार जिलाधिकारी, श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, पेयजल निगम तथा जल संस्थान विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी को समीक्षा बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने खानपुर के बालावाली […]

You May Like

Subscribe US Now