
हरिद्वार।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने तहसील रूड़की में ’’तहसील दिवस’’ के अवसर पर आम जन की समस्याओं को सुना।
तहसील दिवस कें अवसर पर बोलते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि जनता का शासन-प्रशासन के प्रति काफी गहरा विश्वास है, जिसे हमें जन समस्याओं का निस्तारण समय से करते हुए बनाए रखना है। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी मामले तहसील दिवस में आये हैं, उनके लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गयी है तथा निर्धारित समय सीमा में समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये कि वे प्रातः 10 से 12 बजे तक जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करें। उन्होेंने यह भी निर्देश दिये कि अगर वे कार्यालय से किसी कार्यवश बाहर जाते हैं, तो जन-समस्याओं की सुनवाई के लिये अपने अधीनस्थ किसी जिम्मेदार अधिकारी को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर तैनात करें।

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के मौके पर समाज कल्याण अधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर गहरी नाराजगी प्रकट की तथा निर्देश दिये कि इनका वेतन रोका जाये। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जो भी अधिकारी किसी कार्य से अगर मुख्यालय से बाहर जा रहे हैं, तो उसकी पूर्व में अनुमति अवश्य ले लें, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो समस्या जिस स्तर की है, उसका समाधान उसी स्तर पर हो जाना चाहिए। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि सप्ताह में जिन मामलों की सुनवाई हुई है, उसका पूरा विवरण प्रत्येक शनिवार को जिला मुख्यालय भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी समस्या के निस्तारण में कोई दिक्कत आ रही है, तो उसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लायें, जिससे समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि हमें टीम भावना से कार्य करते हुए जन समस्याओं का निस्तारण करना है।
इस अवसर पर बोलते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस. ने बताया कि तहसील दिवस में पुलिस से सम्बन्धित चार मामले सामने आये, जिसमें से तीन मामलों पर कार्रवाई की जा चुकी है तथा एक मामले पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।
तहसील दिवस के अवसर पर लगभग 60 लोगों ने अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को रखा,जिनमें राजस्व, चकबन्दी, खाद्य आपूर्ति तथा जल निगम आदि से सम्बन्धित प्रमुख थे। इस मौके पर ठसका से धनीराम व अन्य ने अवैध कब्जे के संबंध में शिकायत दर्ज करायी। मुण्डिया की निवासी श्रीमती सारिका द्वारा पारिवारिक सदस्या के सत्यापन के सम्बन्ध में, जुनैद (अध्यक्ष इंजीनियर संघ) द्वारा टोल टैक्स के सम्बन्ध में, मौ0 सती रूड़की के मोहसिन अली द्वारा जाति प्रमाण पत्र, थीथकी कवादपुर के भारत द्वारा ईकबालपुर-संतोषपुर मार्ग के निर्माण विषयक, बिझौली से श्रीमती नियामत ने उनकी भूमि पर कब्जे करने के सम्बन्ध में, जलालपुर के जोगेन्द्र सिंह ने रास्ता खुलावाने, माहिग्रान इस्लाम नगर के मौ0 युसुफ पानी की निकासी के सम्बन्ध में, गणेशपुर से ज्ञानचन्द पंवार ने सरकारी भूमि एवं चकरोड़ से अवैध कब्जा हटवाने, टोड़ी कल्याणपुर से बबली ने राशन कार्ड दिलवाने के सम्बन्ध में, पहरपुरा ब्लाॅक नारसन के जाकिर हसन ने छोटी मस्जिद के सामने मेन सड़क पर मलबा व पानी की निकासी सम्बन्धी, नगला इमरती के सेवाराम द्वारा रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने, प्रेमनगर गली रूड़की के राजेन्द्र प्रसाद द्वारा रैम्प/अतिक्रमण पैड़ा को ध्वस्त कराने विषयक, मलियान मंगलौर से वहीद द्वारा भूमि की पैमाइश सम्बन्धी, पूर्वी दीनदयाल रूड़की से रामेश्वर ने निर्माण कार्यों में अवरोध करने से रोके जाने विषयक, भौंरी से रामकुमार ने पैमाइश, चावमण्डी रूड़की शफीपुर से चन्द्रपाल ने ग्राम सफीपुर की सम्पत्ति के कब्जे के सम्बन्ध में, रजबपुर से संदीप कुमार ने चकबन्दी विभाग से पैमाइश विषयक, धनौरी से विजयपाल ने मकान पर जाने वाले रास्ते को खुलवाये जाने के सम्बन्ध में, रामपुर के इन्तजार द्वारा ग्राम रामपुर की ग्रीनपार्क कालोनी में पानी निकासी न होने पर जल भराव होने की समस्या का निराकरण करने के सम्बन्ध में, पनियाला से बबली द्वारा स्वामित्व प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र, ग्राम ठसका से महिपाल सिंह द्वारा चकमार्ग, नाली एवं चकरोड़ पर कब्जा परिवर्तन होने के कारण कब्जा दिलाने विषयक, ढंडेरा की सुलोचना द्वारा ग्राम शाहपुर, साल्हापुर में अवैध कब्जा हटवाने विषयक शिकायत तहसील दिवस में दर्ज करायी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व श्री के0के0 मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की सुश्री अपूर्वा पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार श्री एस0के0 झा, महाप्रबन्धक जिला उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल निगम मौ0 मीसम, मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आनन्द भारद्वाज, जिला पंचायतराज अधिकारी श्री रमेश चन्द्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान श्री मदन सेन, जिला बचत अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह पाल, सहायक परियोजना निदेशक नवनीत घिल्डियाल, एसपी देहात श्री प्रमेन्द्र डोभाल, सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

More Stories
शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने बार-बार सराहा
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, विशिष्ट विभूतियों ने किया कैंसर हाॅस्पिटल का भूमि पूजन
समाजसेवी खटाना ने पेयजल निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए