देहरादून।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने भाजपा व कांग्रेस को खुली चुनौती दी। कर्नल कोठियाल ने कहा कि आप मुझे खुली बहस के लिए बुलाइए, मैं आप लोगों को बताऊंगा की युवाओं को कैसे रोजगार देते हैं।
गुरुवार को प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कर्नल अजय कोठियाल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान का कटाक्ष किया। जिसमें हरीश रावत ने युथ फाउंडेशन द्वारा युवाओं को तैयार कर रोजगार देने पर सवाल खड़े किए थे। कर्नल कोठियाल ने कहा कि खुद हरीश रावत के बेटे युथ फाउंडेशन के कैंप में आकर हमारे ट्रेनिंग के तरीके को सीख कर जाते हैं। कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी की घोषणा के बाद दोनों दलों के नेता परेशान हो गए हैं।कर्नल ने हरीश रावत और बीजेपी दोनों पार्टियों से सवाल पूछा कि इन दोनों पार्टियों को आध्यात्मिक राजधानी से तकलीफ है। कहा कि जनता हमारा समर्थन कर रही, इससे हरीश रावत और बीजेपी नेताओं को क्यों तकलीफ हो रही। हरीश रावत के उनके दिए रोजगार पर सवाल पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि उनके पास है पूरे तथ्य मौजूद हैं, कहा कि मैं दोनों दलों को खुले मंच पर बहस की चुनौती देता हूं। पूरे तथ्यों के साथ बहस की जाएगी। कहा कि मैं एक साधारण आदमी हूं, किसी सरकार मैं नहीं हूं। फिर भी मैंने युवाओं को रोजगार दिया। कांग्रेस- भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में तो आप लोग रहे हैं फिर क्यों नहीं युवाओं को रोजगार दिया।
More Stories
राज्यवासियों की मांगों को लेकर तांडव रैली होगी ऐतिहासिक: आनंद प्रकाश जुयाल
बीजेपी कार्यालय पर सक्रिय सदस्य अभियान के अंतर्गत जिला कार्यशाला का आयोजन
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है विजयदशमी : पदम् सिंह