September 8, 2024

सांसों के सौदागरों को हाथरस के युवाओं ने दिखाया आईना, जरूरतमंदों की मदद के लिए बना रहे ऑक्सीजन बैंक

कोरोना काल में टूटती सांसों को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के 10 युवा कारोबारियों ने नायाब पहल की है। वे ऐसा ऑक्सीजन बैंक स्थापित करने जा रहे हैं, जहां हर जरूरतमंद की मदद हो सके। इसके लिए औरंगाबाद की एक कंपनी से 100 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाए जा रहे हैं। कंपनी को 13 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। यह सिलेंडर दो-तीन दिन में हाथरस आ जाएंगे। जिन्हेंं जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा।

हाथरस शहर में पांच कोविड अस्पताल हैं। इनमें तीन प्राइवेट व दो सरकारी हैं। यहां महोबा और हमीरपुर से प्रतिदिन 220 के करीब सिलेंडरों की आपूर्ति हो पा रही है, जबकि खपत दोगुने से ज्यादा है। ऐसे में एक खाली ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत 25 से 30 हजार रुपये तक मांगी जा रही है। इस स्थिति को देख शहर के कुछ युवा उद्यमियों ने ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना पर विचार किया। चीन और दूसरे देशों की कंपनियों से संपर्क किया। इसमें एक महीने से अधिक समय लग रहा था। तत्काल मदद के लिए ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की योजना बनाई गई है।