November 22, 2024

जिलाधिकारी ने खेल साक्षरता वाहन का अवलोकन किया हरिद्वार।

हरिद्वार।

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय को श्री अटल बिहार वाजपेयी गेस्ट हाउस में खेल साक्षरता अभियान के तहत स्वयं सेवी संस्था ’’स्पोट्र्स ए वे आफ लाईफ’’ ने खेलों को बढ़ावा देने तथा खेलों के लिए अनुकूल माहौल बनाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने खेल साक्षरता प्रसार वाहन का हरिद्वार पहुंचने पर स्वागत किया तथा खेल साक्षरता वाहन का अवलोकन किया। उन्होंने इस अवसर पर खेल प्रवेशिका तथा Know Sports का विमोचन भी किया। जिलाधिकारी ने ’’स्पोट्र्स ए वे आफ लाईफ’’ के अध्यक्ष डाॅ0 कनिष्क पाण्डेय, पूर्व बेडमिण्टन खिलाड़ी के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा हर स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस यात्रा के सम्बन्ध में बताते हुये संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि आज जब पूरा विश्व ओलम्पिक खेलों के जश्न में डूबा हुआ है, वहीं ‘‘स्पोटर््स ए वे आॅफ लाईफ’’ एन0जी0ओ0 ओलम्पिक से सम्बन्धित खेलों को भारत के गांव-गांव तक पहुंचाने की मुहिम में जुटा हुआ है। इस कड़ी में खेल साक्षरता प्रसार वाहन आज अपने पाँचवे चरण में हरिद्वार जिले में पहुँचा। यात्रा के दौरान पड़ने वाले सभी जिलों के जिलाधिकारियों से सम्पर्क किया जायेगा और जिले के गाँवों में वीडियो प्रदर्शित कर खेल प्रवेशिका, know Spotrs और खेल कलैण्डर वितरित किये जायेंगे। इससे पूर्व खेल साक्षरता प्रसार वाहन हरिद्वार जिले के सलेमपुर महदूद गाँव भी पहुँचा, जहां भारी तादाद में ग्रामीण बच्चे, महिला और पुरूष के साथ-साथ ग्राम प्रधान भी उत्सुकता से इस खेल साक्षरता वाहन को देखने पहुँचे। इस वाहन में लगी बड़ी एलसीडी स्क्रीन पर दर्शकों को खेल के ऊपर बनी 3 डाक्यूमेंटी फिल्म दिखाई। साथ ही साथ संस्था ‘स्पोर्ट्स: ए वेे आॅफ लाइफ’ के अध्यक्ष डाॅ0 कनिष्क पाण्डेय ने इन ग्रामीणों को वीडियों काॅन्फ्रेंसिन्ग के जरिये सम्बोधित भी किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में बच्चों को ओलम्पिक खेलों के बारे में तो बताया ही, साथ ही साथ खेलोन्मुख करने के लिए प्रोत्साहित भी किया तथा उनके गाँव आने का वायदा भी किया। यह भी आश्वस्त किया कि उनके गाँव के लिए प्रशासन से खेल मैदान उपलब्ध कराने का अनुरोध करेंगे और खेल उपकरण भी उपलब्ध कराने का प्रयत्न करेंगे। इसके साथ ही श्री पाण्डेय ने हर उम्र के लोगों को खेलने का आह्वान किया और खेल को सिर्फ मेडल जीतने के नजरिये से न देखने का आग्रह किया। खेल को एक मनोरंजन, शारीरिक व्यायाम तथा चरित्र निर्माण के स्त्रोत के रूप में देखने का आग्रह किया।

इस खेल साक्षरता प्रसार वाहन को एक वृहद् कार्यक्रम का आयोजन कर 20-25 अर्जुन पुरस्कार विजेताओं द्वारा गाजियाबाद में 9 जुलाई को भारत यात्रा के लिए रवाना किया गया है। यह यात्रा अपने प्रथम चरण में दिल्ली-एनसीआर से शुरु होकर गाजियाबाद, अमरोहा, शाहजहांपुर, बरेली, सीतापुर होते हुए लखनऊ पहुँची। लखनऊ पहंुचने पर श्री दिनेश शर्मा जी, माननीय उप-मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा खेल उपकरण दिखाकर यात्रा के दूसरे चरण लखनऊ से उन्नाव, कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, सागर, विदिशा होते हुए भोपाल के लिए रवाना किया। भोपाल पहंुचने पर छोटे बच्चों द्वारा यात्रा को तीसरे पड़ाव के लिए भोपाल से सीहोर, राजगढ़, झालावाड़, कोटा, टोंक होते हुए जयपुर की ओर रवाना किया। यात्रा के तीसरे चरण का समापन जयपुर में हुआ जहाँ पर राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से भेंट कर इस यात्रा से अवगत करवाया। राज्यपाल द्वारा यात्रा के चैथे पड़ाव जयपुर से अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम होते हुए दिल्ली-एनसीआर के लिए खेल उपकरण दिखाकर रवाना किया। रेवाड़ी तथा गुरूग्राम के स्टेड़ियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर वहाँ बच्चों और खिलाड़ियों को वीडियो प्रदर्शित कर खेल प्रवेशिका, कलैण्डर वितरित किये गये। यात्रा के दौरान प्रत्येक जिलाधिकारी को जिले में खेल साक्षरता बढ़ाने के सम्बन्ध में ज्ञापन प्रस्तुत किया और जिले के गांव में खेल के ऊपर बनी वीडियो प्रदर्शित की गई। अब यह यात्रा अपने पाँचवे चरण में हरिद्वार पहुंच चुकी है।

खेल साक्षरता प्रसार वाहन इस दिशा में एक पहल है जोकि गाजियाबाद से दिनांक 09 जुलाई 2021 से शुरू होकर देश के विभिन्न राज्यों के सैंकड़ों गांवों, दर्जनों कस्बों और कई जिलों में होते हुये पाँचवे चरण में दिल्ली से हरिद्वार पहुंच चुकी है। इस संस्था से देश के विख्यात अर्जुन पुरस्कार विजेता, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता, खेल-रत्न पुरस्कार विजेता और कई पूर्व ओलम्पियंस जुड़े हुये हैं, जिनमें श्री जफर इकबाल, श्री गोपाल सैनी, श्री देवेन्द्र झाझाड़िया तथा हाॅकी के महान खिलाड़ी स्व0 मेजर ध्यानचन्द जी के सुपुत्र श्री अशोक ध्यानचन्द आदि हैं। गाजियाबाद में इस यात्रा की शुरूआत देश के इन्हीं प्रख्यात खिलाड़ियों द्वारा 09 जुलाई, 2021 को की गई।

ज्ञातव्य है कि ‘‘स्पोटर््स ए वे आॅफ लाईफ’’ एन0जी0ओ0 सन् 2017 से देश में खेल को बढ़ावा देने के लिये खेल साक्षरता अभियान चला रही है। संस्था के अध्यक्ष डा0 कनिष्क पाण्डेय ने बताया कि देश में खेल साक्षरता महज 5 प्रतिशत् है और महिलाओं के बीच तो यह मात्र 2.5 प्रतिशत् ही हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को खेल साक्षर बनाये बिना ओलम्पिक खेलों में देश की प्रभावशाली उपस्थिति दूर की कौड़ी जैसी है।

संस्था द्वारा जो ज्ञापन सौंपा गया उसके मुख्य बिन्दु-ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थापित खेल प्रतिष्ठानों को पुर्नजीवित किया जाय, जनपद के सबसे प्रतिष्ठित पूर्व खिलाड़ी के नाम से कम से कम एक सड़क को नामांकित किया जाय तथा किसी एक महत्वपूर्ण स्थान पर प्रतिमा स्थापित की जाय, ‘‘खेल साक्षरता मिशन’’ का प्रचार हो, जिले में एक ‘‘आदर्श खेल गांव’’ की स्थापना की जाय, जिसके क्रियान्वयन में संस्था अपना पूरा अनुभव और अपेक्षित योगदान देने के लिये तैयार है, खेलों के प्रति बच्चों में रूचि पैदा करने के लिये ककहरे वाली पुस्तक के साथ खेलों पर आधारित वर्णमाला पुस्तक का भी प्रयोग किया जाय, ग्रामीण क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाय, हैं।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।