जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परियोजना अनुमोदित किये जाने के सम्बन्ध में कौशल विकास समिति की बैठक आयोजित

Jalta Rashtra News

हरिद्वार।

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में जिला कौशल विकास परियोजना अनुमोदित किये जाने के सम्बन्ध में कौशल विकास समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में कौशल विकास के सम्बन्ध में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि पालिटेक्निक आदि संस्थायें जो प्रशिक्षण दे रही हैं क्या वे वर्तमान में उद्योगों के अनुकूल ट्रेनिंग दे रही हैं, प्रशिक्षण संस्थानों में जो मशीनें आदि लगी हैं, उसी तरह की मशीनरी उद्योगों में भी लगी है, इस पर अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में उद्योगों के स्वरूप में काफी अन्तर आ गया है। जिलाधिकारी ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि आज आवश्यकता इस बात की है कि उद्योगों के अनुकूल मानव संसाधन तैयार किया जाये। इसके लिये उद्योग घरानों से भी विचार-विमश कर लिया जाये कि उन्हें किस तरह के मानव संसाधनों की आवश्यकता है, उसी के अनुरूप प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिये।

इस मौके पर उद्योगों से संवाद व तालमेल बनाये रखने, लेबर लाॅ की समस्या, सोशल सिक्योरिटी आदि मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशत किया कि वे कौशल विकास परियोजना में, बैठक में जितने भी बिन्दु सामने आये हैं, उन सभी को शामिल करते हुये प्रस्तुत करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गहरवार, लीड बैंक मैनेजर, श्री संजय सन्त, महाप्रबन्धक जिला उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, एसोसिएशन आॅफ इण्डस्ट्रीज के श्री अरूण शारस्वत, सीएसआर के अध्यक्ष सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस में सम्मिलित महिलाओं ने सतपाल ब्रह्मचारी को राखी बांधकर विधानसभा चुनाव में जीत की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी

हरिद्वार। भूपतवाला स्थित श्री राधा कृष्ण धाम में पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष अंजू मिश्रा, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान ने दर्जनों महिलाओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करायी सभी महिलाएं भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गयी। कांग्रेस में सम्मिलित हुई […]

You May Like

Subscribe US Now