देहरादून।
बढ़ती महंगाई के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस विधायक साइकिल पर सवार होकर उत्तराखंड विधानसभा पहुंचे। विधान सभा उत्तराखंड में पांच दिवसीय मानसून सत्र चल रहा है और गुरुवार को सत्र का चौथा दिन है। कांग्रेस विधायक जनता के मुद्दों को सदन में जोर-शोर से उठा रहे हैं।
गुरुवार सुबह साइकिल पर विपक्ष के सभी विधायक सदन की कार्रवाई में हिस्सा लेने पहुंचे, कांग्रेसी विधायकों का कहना है कि बीजेपी के कार्यकाल में महंगाई आसमान को छू रही है, तेल की कीमतें इस कदर बढ़ चुकी हैं कि लोगों को वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है, अगर यही हालात रहे तो लोगों को वाहन छोड़कर साइकिल पर ही सवारी करनी होगी। यही वजह है कि सरकार को हालात से रूबरू कराने के लिए कांग्रेस विधायक आज साइकिल पर विधानसभा पहुंचे हैं। इतना ही नहीं आज के दिन की कार्यवाही हंगामेदार रह सकती है क्योंकि महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने का पूरा प्रयास करेगा।
More Stories
मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट से चमकेगा किसानों का भविष्य
बीजेपी महानगर देहरादून द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन किया गया
गीता के अर्जुन से लेकर हिंद की चादर तक युवाओं के लिए धर्म का शाश्वत संदेश