जिलाधिकारी ने मै0 हीरो मोटो कार्प लि0. सिडकुल में वैक्सीनेशन कैम्प का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया

Jalta Rashtra News

हरिद्वार:

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को मै0 हीरो मोटो कार्प लि0, सिडकुल में वैक्सीनेशन कैम्प का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

जिलाधिकारी ने मै0 हीरो मोटो कार्प लि0 के परिसर में स्थापित वैक्सीनेशन केन्द्र का शुभारम्भ करने के पश्चात बारीकी से व्यवस्थाओं को देखा तथा वहां की व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि सराहना की। श्री विनय शंकर पाण्डेय ने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि अब वैक्सीन की कोई कमी नहीं है एवं अब जनता में भी वैक्सीनेशन के प्रति काफी जागरूकता आ गयी है तथा वे वैक्सीनेशन का महत्व समझ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जल्दी से जल्दी पूरी जनता का कोविड-19 टीकाकरण करना है, जिसमें समाज के हर व्यक्ति, वर्ग एवं संस्था का सहयोग आवश्यक है। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों के लिये कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत तैयार किये गये दो वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो घर-घर जाकर दिव्यांगजनों को वैक्सीन लगाने का कार्य करेंगे। जिलाधिकारी का मै0 हीरो मोटो कार्प लि0, सिडकुल परिसर पहुंचने पर, हीरो मोटो कार्प के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री एस0के0 झा, प्लाण्ट हेड श्री यशपाल सरधाना, सी0एस0आर0 एडवाइजर श्री राजेश मुखीजा, डाॅ0 गीता खन्ना, श्री लखवीर सिंह, आदर्श युवा समिति, हरिद्वार एवं कृष्णा मेडिकल सेण्टर, देहरादून के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

केन्द्र सरकार द्वारा पूंजीपतियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा: दीपिका

हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस सह प्रभारी दीपिका पांडे के हरिद्वार पहुंचने पर पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अरविंद शर्मा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राधा कृष्ण धाम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सह प्रभारी दीपिका पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियांे […]

You May Like

Subscribe US Now