October 21, 2025

आत्महत्या करने के इरादे से चंडी घाट से गंगा में कूदा व्यक्ति बीच धारा में टापू पर फंसा

हरिद्वार।

आत्महत्या करने के इरादे से चंडी घाट से गंगा में कूदा व्यक्ति बीच धारा में टापू पर फंस गया, सूचना मिलने पर चौकी रोड़ी बेलवाला और चंडी घाट पुलिस ने जल पुलिस की टीम बुलाकर व्यक्ति का रेस्क्यू किया, जल पुलिस ने वोट से रेस्क्यू कर व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।

दरअसल शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि गंगा टापू पर एक व्यक्ति फंसा हुआ है। जिस पर तुरंत कार्यवाई करते हुए चौकी इंचार्ज रोड़ी बेलवाला पवन डिमरी और चौकी चंडीघाट गजेंद्र रावत ने तत्काल जल पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया, फिर रेस्क्यू करके बोट से सुरक्षित व्यक्ति को बचा लिया गया है।

पूछताछ पर व्यक्ति ने अपना नाम गंगा प्रसाद निवासी जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया, उसने बताया कि वह 26 तारीख गुरुवार की शाम 5:00 बजे अपने घर से परेशान होकर आत्महत्या करने के इरादे से चंडी पुल से गंगा में कूदा था, तेज बहाव में आगे जाकर वह टापू पर फंस गया, सुरक्षित बचने पर उसने हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया। पुलिस व्यक्ति के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

You may have missed