डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ को कोरोना काल में अपनी सेवाएं के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया

Jalta Rashtra News

हरिद्वार।

शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र रोशनाबाद हरिद्वार के समस्त डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ को कोरोना काल में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं गीता की पुस्तक लेकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि कोरोना के संकट काल में समस्त चिकित्सा विभाग ने जिस प्रकार 24 घंटे कार्य करके आम जनता की सहायता की है उसके लिए पूरा चिकित्सा विभाग साधुवाद का पात्र है । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार एवं प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कोमल अपनी पूरी टीम के साथ हर समय हर किसी की मदद के लिए तत्पर रहते है ।
वैक्सिनेशन का कार्य भी इन अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरंतर चल रहा है। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र रोशनाबाद के समस्त स्टाफ को कोरोना योद्धा के रूप में मानकर सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है।
संरक्षकगण रवि धींगड़ा एवम राकेश मल्होत्रा ने कहा कि चिकित्सा विभाग के साथ साथ जिस विभाग ने भी कोरोना काल में आम जनमानस की सेवा की है, शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर उन्हे कोरोना योद्धा के रूप में अवश्य सम्मानित करेगा।
सम्मान समारोह में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अजय कुमार एवं प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कोमल ने शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर की पूरी टीम का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की।
आज के सम्मान समारोह में कोषाध्यक्ष डॉक्टर पवन सिंह, वरि0उपाध्यक्ष ओम प्रकाश विरमानी, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध मिश्रा, मुकेश सैनी, अनुज जिंदल उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Next Post

जिला कारागार में तीन दिवासीय जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन

  हरिद्वार। जिला कारागार में जेल प्रशासन की ओर से तीन दिवासीय जन्माष्टमी कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जन्माष्टमी के पर्व को लेकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत वरिष्ठ अधीक्षक जेल मनोज कुमार आर्य द्वारा फीता काट कर की गई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य […]

You May Like

Subscribe US Now