April 2, 2025

प्रदेश सरकार के एक तरफा फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था बिगाडीःइंद्रसैन

देवबन्द।

समाजवादी पार्टी के गंगोह विधानसभा प्रभारी चौधरी इंद्रसैन ने कहा कि प्रदेश सरकार के एक तरफा फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर रख दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के एक तरफा फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था बिगाडकर रख दी है। जिसका खामियाजा प्रदेश सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पडेगा।

रविवार को चौधरी इंद्रसैन ने देवबंद ब्लाक के दर्जनों गांवों का दौरा किया। बाबूपुर नगली गांव में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में हालात बेहद खराब हैं। किसान, मजदूर, महिलाएं, नौजवान और व्यापारी इस सरकार से पूरी तरह परेशान हैं। इस दौरान चौ. परविंद्र, रमेश, डा. अजीत सिंह, प्रदीप चौधरी, शमशाद चौधरी, मुनव्वर, मुरशद, रकम सिंह, सिताब सिंह, ओमपाल, आजाद, रफल, किरणपाल, महकार और वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।