April 12, 2025

26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

लक्सर / हरिद्वार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशो के अनुपालन में नशे के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर के निकट पर्यवेक्षण में सोमवार को थाना लक्सर क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। परिणामस्वरुप चैकिंग के दौरान लक्सर से रूड़की जानें वाली रोड पर सोनाली पुल पर एक आल्टो नम्बर UK08-8694 में सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ कि गयी व तालाशी ली गई तो उसने अपना नाम रहीश पुत्र शहीद नि. ग्राम लादपुर खुर्द थाना को. लक्सर जनपद हरिद्वार बताया जिसके कब्जे से लगभग 26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई। बरामदगी के आधार पर थाना को. लक्सर मे अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 693/2021 धारा 8/21/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। अभिय़ुक्त को वास्ते रिमाण्ड श्रीमान न्यायालय NDPS COURT पेश किया गया।

बरामद स्मैक की कीमत बाजार में लगभग 80 हज़ार रु है।

 

नाम पता अभियुक्तगण…

 

रहीश पुत्र शहीद नि. लालपुर खुर्द, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार।

 

बरामदगी…

1- अभि. रहीश से लगभग 26 ग्राम अवैध स्मैक व एक ऑल्टो कार।

2- मारुति आल्टो न UK 08P-8694

पुलिस टीम का विवरण…

1- व.उ.नि. मनोज सिरोला

2- उ.नि. नवीन पुरोहित

3- का. 1310 रणवीर सिंह

4- का. अनिल चौहान

5- का. अमित नेगी।