हरिद्वार।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर शोर से चल रहा है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय जम्बो कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को रोजाना वैक्सीन की प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज लगवाकर कोविड-19 महामारी से सुरक्षित किया जा रहा है। साथ ही साथ सभी लाभार्थियों को वैक्सीनेशन सेन्टर पर विशेष रूप से वैक्सीन लगाने से पूर्व रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी द्वारा शपथ दिलायी जाती है कि हम सभी लाभार्थी शपथ लेकर संकल्प करते हैं कि कोविड -19 वैक्सीन लगाने के उपरान्त सम्पूर्ण जनसमाज को जागरूक करेगें। जिस लाभार्थी ने अभी तक कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवायी, वह सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेन्टर पर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवायें। जिस लाभार्थी ने वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा ली है, उसको भी समय पर द्वितीय डोज लगवाना अति आवश्यक है। हम सब एकजुट होकर ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से छुटकारा पा सकेंगे।
ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय जम्बो वैक्सीनेशन सेन्टर पर सभी लाभार्थियों को कोविड -19 जनजागरण टास्क फोर्स का स्वयंसेवक बनाया जाता है। सेन्टर के नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि अब वैक्सीनेशन सेन्टर पर पहले जैसी हजारों की अपार भीड नहीं है। परन्तु अभी भी लगभग पांच सौ लाभार्थी प्रतिदिन वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाकर अपने आप को कोविड-19 से सुरक्षित कर रहे हैं। डा0 नरेश चौधरी ने कहा कि लाभार्थियों में से ही स्वयंसेवकों की टास्क फोर्स तैयार करने का उद्देश्य है कि समाज का प्रत्येक नागरिक मेगा वैक्सीनेशन अभियान का स्वयं को भी महत्वपूर्ण सदस्य समझते हुए समाज के अंतिम नागरिक को कोविड-19 वैक्सीन डोज लगवाकर वैक्सीनेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में अपनी अहम जिम्मेदारी का निवर्हन करें।
वैक्सीनेशन सेन्टर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एच0 डी0 शाक्य ने भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा वैक्सीनेशन सेन्टर पर उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए समर्पण भावना से वैक्सीनेशन में सहयोग कर रही रेडक्रास टीम का मनोबल बढाया।
वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों में विकास देसवाल, डा0 अवधेश डंगवाल, डा0 भावना जोशी, डा0 अराधना, डा0 उर्मिला पाण्डेय, पूनम, गणेश आर्य, अहमद, गुड्डु, दीपक कुमार, राहुल, उपासना, दीपचन्द्र भट्ट, सतेन्द्र सिंह नेगी, प्रमोद रावत, मनीष रावत, राजेश रतूड़ी, राहुल पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
जिलाधिकारी ने अजीतपुर में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून की ओर से आयोजित कैंसर जागरूकता शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया
रक्तदान महादान, स्वास्थ्य के लिए वरदान: श्वेता कोचर
परमार्थ निकेतन शिविर, प्रयागराज में मेदांता द मेडेसिटी ने पूरे महाकुम्भ दी चिकित्सा एवं एम्बूलेंस सुविधायें