October 11, 2024

प्रेमनगर आश्रम में 200 बेड़ का एक भवन क्वारंटीन सेन्टर, एक एम्बुलेंस व क्वारंटीन सेन्टर में निशुल्क भोजन, जानिए

हरिद्वार।

हरिद्वार स्थित श्री प्रेमनगर आश्रम का समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्वों एवं प्राकृतिक आपदाओं में आश्रम का योगदान हमेशा से ही उल्लेखनीय रहा है।

आश्रम प्रबंधन समिति के महामंत्री रमणीक भाई ने बताया कि प्रदेश के कैबीनेट मंत्री एवं हरिद्वार जनपद के कोविड प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से आश्रम प्रबंधन कमेटी सभी सुविधाओं से युक्त अस्थाई 200 बेड़ का एक भवन क्वारंटीन सेन्टर बनाने तथा एक एम्बुलेंस व क्वारंटीन सेन्टर में निशुल्क भोजन प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि आश्रम समय-समय पर आम जनमानस की सेवा के लिए हमेशा से तत्पर रहा है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय आश्रम शुरू से ही अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर कार्य करता आया है। उन्होंने कहा कि 200 बेड़ का क्वारंटीन सेन्टर बनने से हरिद्वार वासियों को इसका लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्रेमनगर आश्रम के प्रबन्धक पवन सहित पदाधिकारी मौजूद थे।